23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Traffic Diversion: घर से निकलने से पहले पढ़ें ये जरूरी खबर, जयपुर में आज से 2 दिन तक ये रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

Route Diversion In jaipur: जयपुर में आज से दो दिन तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। आप भी घर से बाहर निकलने से पहले ये जरूरी खबर पढ़ लें कि कौन-कौनसे रुट पर ना जाएं।

2 min read
Google source verification
traffic diversion in jaipur

​Route Diversion In jaipur: राजधानी जयपुर में हर साल की तरह इस साल भी तीज का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। जयपुर में तीज माता की सवारी 7 और 8 अगस्त को शाम 6 बजे से निकाली जाएगी। इसके चलते यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है, ताकि जयपुरवासियों को परेशानी ना हो। आप भी घर से बाहर निकलने से पहले ये जरूरी खबर पढ़ लें कि कौन-कौनसे रुट पर ना जाएं।

यातायात पुलिस के अनुसार बुधवार और गुरुवार को शाम 5 बजे के बाद किसी भी प्रकार का ट्रैफिक जयपुर में पुराना पुलिस मुख्यालय के पीछे व जलेबी चौक में से होकर सिटी पैलेस की तरफ नहीं आ सकेगा। शाम के बाद आतिश मार्केट व सार्दुल सिंह की नाल की तरफ से किसी भी प्रकार के वाहन सिटी पैलेस की तरफ नहीं आ जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Heavy Rainfall: राजस्थान के सात जिलों में बाढ़ के हालात, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

यातायात पुलिस ने बनाया ये ट्रैफिक प्लान

-शाम के बाद चीनी की बुर्ज की तरफ से किसी भी प्रकार का ट्रैफिक आतिश बाजार तथा सिटी पैलेस की तरफ नहीं आ सकेगा।
-शाम के बाद न्यूगेट से किसी भी प्रकार का ट्रैफिक चौडा रास्ता में नहीं जाएगा तथा सवारी त्रिपोलिया से निकलने के बाद केवल हल्के वाहन चौडा रास्ता में प्रवेश कर सकेंगे, जिन्हें त्रिपोलिया से बडी चौपड़ की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
-शाम के बाद रामगढ मोड़ से किसी भी प्रकार के भारी एवं मध्यम वाहन जोरावर सिंह गेट की तरफ नहीं जा सकेगें एवं न ही उन्हें माउंट रोड होकर शहर के अन्दर आने दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: School Holiday: राजस्थान में स्कूली बच्चों की बल्ले-बल्ले, अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल


-शाम के बाद गढ गणेश चौराहा व चौगान स्टेडियम की तरफ से गणगौरी की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को बारह भाईयों के चौराहे से होकर चांदपोल बाजार की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। इसी प्रकार गढ़ गणेश चौराहा से नाहरी का नाका की तरफ डायवर्जन किया जाएगा।
-मेले की समाप्ति तक अजमेरी गेट से किशनपोल बाजार होकर छोटी चौपड़ की तरफ किसी भी प्रकार के बस व मिनी बस एवं बडे वाहनों का आवागमन बन्द रहेगा। तीज माता की सवारी छोटी चौपड़ क्रॉस करने के बाद केवल हल्के वाहन जाने दिए जाएंगे।
-त्रिपोलिया गेट से छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार, चौगान स्टेडियम तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग तीन बजे के बाद निषेध रहेगी।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: मैं अपनी स्टाइल नहीं बदलूंगा फिर चाहे… निलंबित MLA मुकेश भाकर का पहला रिएक्शन