
चौमूं। जयपुर-रींगस रेलवे मार्ग स्थित शहर रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज -बीकानेर ट्रेन ठहराव नहीं होने से यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है। शहर सहित आसपास के ग्रामीण अंचल के यात्रियों को उत्तरप्रदेश के तीर्थ स्थलों पर पहुंचने के लिए जयपुर जाना पड़ता है।
जानकारी के अनुसार रेलमार्ग पर प्रयागराज-बीकानेर सुपरफास्ट ट्रेन का रोजाना संचालन हो रहा है। इसके बावजूद रेलवे के अधिकारी और जनप्रतिनिधि इसकी अनदेखी कर रहे हैं। ट्रेन नहीं ठहरने से लोगों में नाराजगी है। ऐसे में मजबूर होकर तीर्थस्थान पर जाने वाले यात्रियों को रींगस या फिर जयपुर जाकर प्रयागराज ट्रेन में बैठना पड़ता है।
विधानसभा क्षेत्र से प्रति माह सैकड़ों लोग अयोध्या, प्रयागराज, मथुरा, वृंदावन, नन्दगांव, बरसाना, गोवर्धन पर्वत के दर्शन करने जाते हैं। यदि रेलवे प्रबंधन की ओर से चौमूं सामोद रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं होने से उन्हें लाभ नहीं मिल रहा है। यदि इस गाड़ी का चौमूं सामोद रेलवे स्टेशन पर ठहराव कर दिया जाए तो उन्हें लाभ मिल सकता है।
प्रयागराज-बीकानेर सुपरफास्ट ट्रेन का चौमूं-सामोद रेलवे स्टेशन पर ठहराव किए जाने को लेकर रेल यात्री संघ एकीकृत चौमूं ने रेलमंत्री, डीआरएम, एडीआरएम, सांसद, विधायक सहित रेलवे के अधिकारियों को ज्ञापन देकर अवगत कराया। इसके बावजूद स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव नहीं किए जाने से लोगों को इस गाड़ी का लाभ नहीं मिल रहा हैं।
Published on:
05 Nov 2024 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
