
somnath jabalpur express
जयपुर
किसान आंदोलने के कारण जालंधर कैंट-चिहेरू स्टेशनों के मध्य किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। इसके कारण कई ट्रेनों की आवाजाही अटक गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि किसान आंदोलन के कारण गाड़ी संख्या 02422 जम्मूतवी-अजमेर स्पेशल रेलसेवा 24 अगस्त को जम्मूतवी से रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 09613 अजमेर-अमृतसर स्पेशल रेलसेवा 23 अगस्त को अजमेर से रद्द रहेगी और गाड़ी संख्या 09612 अमृतसर-अजमेर स्पेशल रेलसेवा 24 अगस्त को अमृतसर से रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 04646, जम्मू तवी - जैसलमेर स्पेशल रेलसेवा 23 अगस्त को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा दिल्ली से संचालित होगी, अर्थात जम्मू तवी- दिल्ली के मध्य रद्द रहेगी।
इसके अलावा रेलवे ने आठ ट्रेनों में मासिक टिकट सुविधा शुरू कर दी है। कोरोना के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे ने मासिक टिकट की सुविधा बंद कर दी थी। इसके कारण कई महीनों से यात्रियों को आवागमन में असुविधा हो रही थी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 09703/04, सीकर-लोहारू-सीकर स्पेशल,गाड़ी संख्या 09719/20, जयपुर-सूरतगढ-जयपुर स्पेशल, गाड़ी संख्या 09729/30, जयपुर-फुलेरा-जयपुर स्पेशल और गाड़ी संख्या 09733/34, जयपुर-मारवाड़ जं.-जयपुर स्पेशल में जयपुर-अजमेर-जयपुर के मध्य मासिक टिकट पास जारी किया जाएगा।
Published on:
23 Aug 2021 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
