21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगले साल तक जयपुर से जोधपुर तक डबल ट्रेक पर दौड़ेगी ट्रेन

कोरोना संक्रमण की गति धीमी पड़ते ही उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन में रेल परियोजनाओं के विकास कार्यों की गति तेज हो गई है।

2 min read
Google source verification
Train will run on double track from Jaipur to Jodhpur by next year

कोरोना संक्रमण की गति धीमी पड़ते ही उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन में रेल परियोजनाओं के विकास कार्यों की गति तेज हो गई है। खास बात है कि इस बार रेलवे बजट घोषणा में मिले नए काम शुरू करने की बजाय पुराने काम निपटाने में पुरजोर जुटा है। साफ है जयपुर से जोधपुर के बीच जल्द डबल ट्रेक पर ट्रेन दौड़ती नजर आएगी। वहीं खातीपुरा सैटेलाइट स्टेशन की सौगात भी जल्द मिलेगी।

दरअसल, उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन में पुरानी रेल परियोजनाओं को तय समय में पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है। खासकर इस बार यात्री सुविधाओं में विस्तार, सुरक्षा, स्टेशन के विकास, विद्युतीकरण, आमान परिवर्तन व दोहरीकरण आदि का बजट में भी इनका विशेष ध्यान रखा गया है। इन्हें बजट भी दिया गया है। रेल अधिकारियों के मुताबिक वर्ष 2021-22 में जोन में 265 किलोमीटर निर्माण परियोजनाओं को पूरा किया गया है। यह आंकड़ा गत दस वर्ष में सर्वाधिक है। वहीं यह देशभर में अन्य जोन के मुकाबले इस वर्ष का सबसे ज्यादा है।

शेष कार्य भी तेज गति से पूरा किए जाने की तैयारी है। जयपुर से जोधपुर के बीच डबल ट्रेक पर ट्रेन दौडऩे की बात करें तो, यहां महज पांच महीने में 128 किलोमीटर रेलमार्ग का दोहरीकरण पूरा कर उसपर ट्रेन का संचालन भी शुरू कर दिया है। सीधे तौर पर अगले वर्ष मार्च तक जयपुर से जोधपुर तक डबल ट्रेक पर ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा।

इधर, हाल ही डूंगरपुर-जयसंमद, उदयपुर सिटी-हिम्मतनगर समेत कुल 134 किमी रेल लाइन पर आमान परिवर्तन कार्य भी हुए हैं। इसके साथ ही दौसा-गंगापुर नई लाइन के पीपलाई-डीडवाना 35 किलोमीटर रेलखण्ड के कार्य भी इस वर्ष दिसम्बर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इनके अलावा राजधानी में बन रहे खातीपुरा सैटेलाइट स्टेशन का कार्य भी अंतिम चरण में चल रहा है। इस बार भी बजट में इसे 33 करोड़ रुपए का फंड दिया गया है।

अगले वर्ष तक पूरी लाइनें होगी विद्युतीकृत
जोन में इन दिनों रेल लाइनों के विद्युतीकरण का कार्य भी तेजी से चल रहा है। दिसम्बर 2023 तक संपूर्ण रेल खंडों के विद्युतीकरण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। खास बात है कि उत्तर-पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2021-22 में 680 किमी ब्रॉडगेज लाइनों का विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण किया गया है। इसके लिए इसे देश में दूसरा स्थान मिला है।