25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां 50 की जगह 100 की स्पीड़ से दौडेंगी ट्रेनें

राजस्थान में जैसलमेर-फलोदी रेलखंड के 9 स्टेशनों पर बहुत जल्द ट्रेनें 50 की जगह 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी। सभी स्टेशनों पर दो रेलगाड़ियों को एक साथ आगमन एवं प्रस्थान सुविधा प्रदान की जाएगी, जिससे स्टेशनों पर क्रॉसिंग का समय कम हो जाएगा।

2 min read
Google source verification

जयपुर। राजस्थान में जैसलमेर-फलोदी रेलखंड के 9 स्टेशनों पर बहुत जल्द ट्रेनें 50 की जगह 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी। सभी स्टेशनों पर दो रेलगाड़ियों को एक साथ आगमन एवं प्रस्थान सुविधा प्रदान की जाएगी, जिससे स्टेशनों पर क्रॉसिंग का समय कम हो जाएगा। यहां नई सिग्नलिंग प्रणाली के प्रावधान से सुरक्षा कई गुना बढ़ जाएगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर फलोदी-जैसलमेर रेलखण्ड एकमात्र बचा हुआ रेलखण्ड है, जिस पर पारम्परिक सेमाफोर सिग्नलिंग (भुजा वाले सिग्नल) लगे हुए है। यहां आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक के साथ बहु संकेतीय कलर लाइट सिग्नलिंग व्यवस्था की जा रही है।

अभी यह व्यवस्था

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार जैसलमेर-फलोदी खंड के 9 स्टेशनों पर यांत्रिक सेमाफोर लोअर क्वाड्रेंट सिग्नलिंग का बहुत पुरानी सिंग्नलिंग प्रणाली कार्यरत है। इस प्रणाली में तारों का उपयोग करके सिग्नल लीवर से संचालित हो रहा है। साथ ही ट्रेन की गति स्टेशन यार्ड में संरक्षा की दृष्टि से केवल 50 किमी प्रति घंटे तक सीमित है। इस सिग्नलिंग प्रणाली में अगले स्टेशन तक जाने के लिए लोको पायलट को अधिकार के रूप में बॉल टोकन प्रदान किया जा रहा है। स्टेशनों पर कोई ट्रैक सर्किट नहीं है और ट्रेन आगमन और प्रस्थान सुविधा की स्वचालित रिपोर्टिंग के लिए डाटा लॉगर भी नहीं है। यह सिग्नलिंग प्रणाली विद्युतीकरण के लिए भी उपयुक्त नहीं है।

यह बदलाव होगा

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा ने संरक्षा एवं सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्णय लिया गया है कि नवीनतम आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के साथ बहुसंकेतीय कलर लाइट सिग्नलिंग लगाई जाएंगी। नवीन सिंग्नलिंग व्यवस्था से 50 किमी प्रति घंटे की मौजूदा गति की तुलना में यार्ड में ट्रेनों की अधिकतम गति को भी बढ़ाकर 100 किमी प्रति घंटे किया जाएगा। सभी स्टेशनों पर दो रेलगाड़ियों को एक साथ आगमन एवं प्रस्थान सुविधा प्रदान की जाएगी जिससे स्टेशनों पर क्रॉसिंग का समय कम हो जाएगा। इसके अलावा उच्च उपलब्धता वाले डिजिटल एक्सल काउंटर के साथ टोकन रहित ब्लॉक पैनल का प्रावधान भी किया जाएगा, जिससे टोकन लेने-देेने में लगने वाले समय में बचत के साथ ही ट्रेन संचालन अधिक संरक्षित एवं सुरक्षित हो जाएगा। ट्रेन के आगमन/प्रस्थान के समस्त कार्यों में मैनुअल कामकाज को समाप्त कर ऑटोमेटिक किया जाएगा। यह कार्य सभी सिग्नलिंग इंस्टॉलेशन को विद्युतीकरण के लिए भी उपयुक्त बना देगा।

7 स्टेशनों का काम अभी बाकी

जैसलमेर-फलोदी रेलखंड के दो स्टेशनों मारवाड़ बीठडी और मारवाड़ खारा पर यह कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है। जबकि चार स्टेशनों पर आधुनिकीकरण का काम मार्च 2022 तक पूरा होने की बात की जा रही है। शेष तीन स्टेशनों को अगले वित्तीय वर्ष में पूरा किया जा सकेगा। सभी स्टेशनों पर काम पूरा होने के बाद उत्तर पश्चिम रेलवे के समस्त ब्रॉड गेज खण्ड पर कोई सेमाफोर सिगनलिंग नहीं रहेगी।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग