
अब तृतीय श्रेणी शिक्षकों को तबादले का इंतजार
जयपुर।
शिक्षा विभाग में शिक्षकों के बंपर तबादले हुए हैं। विभाग 1574 वरिष्ठ अध्यापकों की तबादला सूची के साथ ही 47 हैडमास्टर और 727 प्रधानाचार्यों और 208 व्याख्यातों की तबादला सूची जारी की गई है। साथ ही 62 मंत्रालयिक संवर्ग के 22 प्रयोगशाला सहायकों और 32 पुस्तकालयाध्यक्षों के तबादले भी किए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने यह सूची जारी की है। सभी सूचियां बैकडेट में जारी की गई है। गौरतलब है कि सूची का इंतजार लंबे समय से शिक्षक कर रहे थे लेकिन 30 सितंबर तक सूची जारी नहीं होने से शिक्षक मायूस थे लेकिन अब उनमें खुशी की लहर है।
62 मंत्रालयिक कर्मचारियों के भी तबादले
जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर मंडल के 62 मंत्रालयिक संवर्ग के कर्मचारियों के भी तबादले किए गए हैं। इनमें सहायक प्रशासनिक अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, लैब बॉय तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी शामिल हैं। साथ ही 22 प्रयोगशाला सहायकों तथा 32 पुस्तकालयाध्यक्षों के भी तबादले हुए हैं।
58 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षक कर रहे इंतजार
राज्य के 85 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की तबादला सूची अब तक जारी नहीं हुई है जिसमें उनमें आक्रोश है। एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन रेसटा के प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद और राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ के हरपाल दादरवाल ने कहा है कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों से तबादले के लिए 18 अगस्त से 25 अगस्त तक शाला दर्पण पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए लेकिन सूची आज तक जारी नहीं हुई । साथ ही राज्य सरकार की ओर से तबादले के लिए 30 सितम्बर तक ही छूट दी गई थी वह भी पूरी हो गई। तृतीय श्रेणी शिक्षक लम्बे समय से अपने घर के नजदीक जाने का इन्तजार कर रहे हैं, इसलिए संघ की मांग है की तृतीय श्रेणी शिक्षकों की अतिशीघ्र तबादला सूची भी जल्द जारी की जाए। वहीं शिक्षामंत्री ने पहले ही गाइडलाइन बनाने के बाद ही तबादले किए जाने की बात कही है।
Published on:
03 Oct 2021 12:21 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
