13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी-मार्च के पहले सप्ताह से दिल्ली रोड की 50 कॉलोनियों को मिलेगा लक्ष्मण डूंगरी से बीसलपुर का पानी

  - झालाना में स्वच्छ जलाशय का निर्माण कार्य अंतिम चरण में

less than 1 minute read
Google source verification
transfer_main.jpg

जयपुर. दिल्ली रोड पर बसी 50 कॉलोनियों की 80 हजार आबादी को बीसलपुर का पानी मार्च में मिल सकता है। क्योंकि झालाना स्थित भू-जल विभाग की जमीन पर तैयार हो रहा एक करोड़ 35 लाख लीटर भराव क्षमता के स्वच्छ जलाशय का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। यहां से पानी लक्ष्मण डूंगरी पहुंचाया जाएगा और कॉलोनियों में सप्लाई होगा। इस जलाशय का निर्माण 66 करोड़ रुपए की लागत वाली ट्रांसफर मैन परियोजना के तहत किया जा रहा है। इस जलाशय के निर्माण पर 15 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

जलदाय विभाग के इंजीनियरों ने बताया कि इस जलाशय से पानी की सप्लाई शुरू होने के बाद रामनिवास बाग पम्पिंग स्टेशन पर परकोटा क्षेत्र में पानी सप्लाई का दबाव भी कम होगा। क्योंकि अभी ब्रह्मपुरी, दिल्ली रोड, परकोटा क्षेत्र की 10 लाख से ज्यादा की आबादी के लिए बीसलपुर के पानी की सप्लाई रामनिवास बाग पंपिंग स्टेशन से हो रही है।
लक्ष्मण डूंगरी से दिल्ली रोड की कॉलोनियों में प्रतिदिन 15 एमएलडी पानी की सप्लाई होगी। इसके लिए रेनवाल पम्प हाउस से अतिरिक्त पानी लिया जाएगा। इंजीनियरों ने बताया कि पृथ्वीराज नगर में पेयजल सप्लाई शुरू होने से पहले रेनवाल पपिंग स्टेशन से मिलने वाले 10 करोड़ लीटर अतिरिक्त पानी को शहर के अन्य प्रोजेक्ट में काम में लिया जाएगा।


असल में दिल्ली रोड की कॉलोनियां,ब्र्हमपुरी समेत अन्य इलाकों को बीसलपुर का पानी सप्लाई के लिए 66 करोड़ की लागत से ट्रांसफर्म मैन परियोजना बनाई गई थी। लेकिन इस परियोजना का कार्य दो वर्ष की देरी से शुरू हो सका। कांग्रेस सरकार के पांच साल के कार्यकाल में इस परियोजना का सिर्फ टैंडर ही हो सका।

फैक्ट फाइल
- 80 हजार आबादी को मिलेगा फायदा

- 1.35 करोड़ लीटर जलाशय की भराव क्षमता
- 15 करोड़ रुपए की आएगी लागत

- 15 एमएलडी पानी की दिल्ली रोड स्थित कॉलोनियों में होगी सप्लाई