
Now RJ 60 Alloted For Jaipur
Now RJ 60 Alloted For Jaipur : राजस्थान की राजधानी जयपुर में अब परिवहन विभाग RJ 14 सीरीज का नंबर बंद कर देगी। प्रदेश में एक से दो दिन के अंदर दुपहिया वाहनों के लिए यह सीरीज बंद होगी। इसके बाद फिर धीरे धीरे अन्य वाहनों के लिए भी यह बंद हो जाएगी। इस सीरीज में अब नंबर पूरे हो गए हैं। मानक के अनुसार किसी भी वाहन का नंबर अब दस नंबर तक हो सकते हैं। ऐसे में यह एक समय बाद खत्म हो जाते हैं।
क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय जयपुर इसके इसके स्थान पर RJ 60 सीरीज के नंबर का आरंभ करेगा। प्रदेश में इसी सोमवार से इस सीरीज का शुभारंभ हो सकता है। जयपुर आरटीओ प्रथम दुपहिया वाहनों पर आरजे-60 सीरीज में नंबर देगा। इस संबंध में राजस्थान परिवहन आयुक्त कन्हैया लाल स्वामी ने आदेश जारी कर दिए हैैं।
RJ 45 भी होगी बंद
RJ 45 सीरिज भी कुछ समय में बंद की जाएगी। 5 सीटर कारों पर फिलहाल RJ 45 सीरीज में नंबर दिए जाते हैं। 2017 में ही 5 सीटर कारों के पंजीयन के लिए RJ 14 के स्थान पर RJ 45 सीरीज आवंटित की गई थी। अब जल्द ही यह सीरिज भी खत्म होने वाली है। इसके बाद 5 सीटर कारों के नंबर भी RJ 60 सीरीज में दिए जाएंगे। 5 सीटर से अधिक बड़ी कारों, कमर्शियल सहित अन्य वाहनों के नंबरों की सीरीज खत्म होने पर भी RJ 60 सीरिज के अन्तर्गत ही नंबर दिए जाएंगे।
Published on:
25 May 2023 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
