19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मरीजों के लिए पहला खुबसूरत अंडरपास, जिसने भी देखा निकला वाह, देखें तस्वीरें

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
jaipur

सवाई मानसिंह अस्पताल और ट्रोमा सेंटर को जोडऩे के लिए बहुप्रतीक्षित अंडरपास की सौगात गुरूवार को मिल गई। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इनका लोकार्पण किया। आगे देखें क्या है इस अंडरपास में खास :फोटो : दिनेश डाबी

jaipur

पहले दिन जिसने भी इसे देखा, इसकी खूबसूरती और निर्माण को सराहा।

jaipur

करीब 15 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुए इस अंडरपास से मरीजों को अब टोंक रोड के यातायात को पार कर नहीं जाना पडेगा और एसएमएस अस्पताल से ट्रोमा सेंटर जाने में परेशानी नहीं होगी।

jaipur

इस अंडरपास की टोंक रोड पर लंबाई 34 मीटर एवं चौड़ाई 22.20 मीटर है। अंडरपास में मरीजों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए दुकानें भी बनाई गई हैं। एसएमएस अस्पताल एवं ट्रोमा सेंटर से अंडरपास में जाने के लिये रैंप के अतिरिक्त सीढिय़ों और और लिफ्ट की भी सुविधा है।

jaipur

इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ, नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी, चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, राजस्थान महिला आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा, महापौर अशोक लाहोटी भी मौजूद थे।

jaipur

इस अवसर पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एसएमएस अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए ओपीडी पंजीकरण ब्लॉक (डोम) का भी शुभारंभ किया। ओपीडी पंजीकरण पूरी तरह निजी अस्पताल की तर्ज पर बनाया गया है।

jaipur

एयरकूल्ड इस परिसर में अलग अलग काउंटरों सहित मरीजो और परिजनों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई है। आगामी योजना के तहत यहां मरीजों को पंजीकरण के लिए कतार में भी नहीं लगना होगा। यहां टोकन के जरिये अपनी बारी आने पर काउंटर पर जाना होगा।