
सवाई मानसिंह अस्पताल और ट्रोमा सेंटर को जोडऩे के लिए बहुप्रतीक्षित अंडरपास की सौगात गुरूवार को मिल गई। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इनका लोकार्पण किया। आगे देखें क्या है इस अंडरपास में खास :फोटो : दिनेश डाबी

पहले दिन जिसने भी इसे देखा, इसकी खूबसूरती और निर्माण को सराहा।

करीब 15 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुए इस अंडरपास से मरीजों को अब टोंक रोड के यातायात को पार कर नहीं जाना पडेगा और एसएमएस अस्पताल से ट्रोमा सेंटर जाने में परेशानी नहीं होगी।

इस अंडरपास की टोंक रोड पर लंबाई 34 मीटर एवं चौड़ाई 22.20 मीटर है। अंडरपास में मरीजों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए दुकानें भी बनाई गई हैं। एसएमएस अस्पताल एवं ट्रोमा सेंटर से अंडरपास में जाने के लिये रैंप के अतिरिक्त सीढिय़ों और और लिफ्ट की भी सुविधा है।

इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ, नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी, चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, राजस्थान महिला आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा, महापौर अशोक लाहोटी भी मौजूद थे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एसएमएस अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए ओपीडी पंजीकरण ब्लॉक (डोम) का भी शुभारंभ किया। ओपीडी पंजीकरण पूरी तरह निजी अस्पताल की तर्ज पर बनाया गया है।

एयरकूल्ड इस परिसर में अलग अलग काउंटरों सहित मरीजो और परिजनों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई है। आगामी योजना के तहत यहां मरीजों को पंजीकरण के लिए कतार में भी नहीं लगना होगा। यहां टोकन के जरिये अपनी बारी आने पर काउंटर पर जाना होगा।