जयपुर। जवाहर कला केन्द्र की सुदर्शन कला दीर्घा में आदि चित्र महोत्सव एग्जिबिशन में देश के विभिन्न राज्यों की अनूठी आदिवासी पेंटिंग कला को शामिल किया गया है। यह प्रदर्शनी क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप शर्मा के निर्देशन में हो रही है। इसमें शामिल आदिवासी पेंटिंग्स शैली में गोंड, भील,वर्ली, पिथोरा आदि हैं। प्रदर्शनी का उद्देश्य आदिवासी कला को जन जन तक पहुंचाना व आदिवासी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है। प्रदर्शनी 18 दिसम्बर तक चलेगी। पेंटिंग्स में ट्रेडिशनल कहानियों को देखा जा सकता है, जिसमें साहसिक और युद्ध के वर्णनों को बखूबी बयां किया गया है।