
जेकेके में नजर आए आदिवासी चित्र - गोंड, भील, वर्ली, पिथोरो आर्टवर्क ने किए गए प्रदर्शित
Jahawar Kala Kendra की सुदर्शन कला दीर्घा में शुक्रवार से आदि चित्र महोत्सव प्रदर्शनी (photo festival exhibition) की शुरुआत हुई। प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रेस सूचना ब्यूरो (press information bureau) की निदेशक ऋतु शुक्ला ने किया। इस मौके पर जेकेके की अतिरिक्त महानिदेशक प्रियंका जोधावत मौजूद रहीं। प्रदर्शनी का आयोजन ट्राइफेड की ओर से किया जा रहा है। प्रदर्शनी के क्यूरेटर प्रो.चिन्मय मेहता ने बताया कि इसमें देश के विभिन्न राज्यों की अनूठी आदिवासी पेंटिंग कला को शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें : रंग उत्सव में आदिवासी संस्कृति की झलक
यह प्रदर्शनी क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप शर्मा के निर्देशन में हो रही है। उनका कहना था कि प्रदर्शनी में देश के विभिन्न राज्यों की अनूठी आदिवासी पेंटिंग गोंड,भील, वर्ली, पिथोरा आदि शामिल हैं। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य आदिवासी कला को जन-जन तक पहुंचाना व आदिवासी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है। यह प्रदर्शनी 18 दिसम्बर तक चलेगी, इसमें आदिवासी कला पर काम कर रहे कलाकार लाइव डेमोंस्ट्रेशन (live demonstration) भी देंगे।
Published on:
09 Dec 2022 08:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
