
जयपुर
कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए राजस्थान के एक सीनियर आईपीएस ने कोविड 19 पर एक गाना रिकॉर्ड किया है। इस गाने को उन्होनें वॉरियर्स और देश को समर्पित किया है। होमगार्ड में एडीजी पद संभाल रहे आईपीएस अमृत कलश ( IPS Amrit Kalash ) ने बताया कि वॉरियर्स फिर चाहे वे पुलिस हो, मेडिकल साथी हों या अन्य छोटे से छोटा काम कर रहे लोग हों...। इस समय सभी को आपस में एक दूसरे की जरुरत है ताकि मिलकर इस बीमारी को हराया जा सके।
उन्होनें एक फिल्मी गाने पर यह गाना खुद लिखा और इसे गुरुवार को ही रिकॉर्ड भी किया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही एक आरपीएस सुनील प्रसाद शर्मा ने भी कोरोना वॉरिसर्य और वर्तमान हालातों पर एक कविता लिखी थी।
Published on:
08 May 2020 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
