29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

त्रिध्या टेक को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया

82.72 गुना से अधिक अभिदान

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur

त्रिध्या टेक को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया

अहमदाबाद. सॉफ्टवेयर विकास कंपनी त्रिध्या टेक लिमिटेड के पब्लिक इश्यू को जबरदस्त प्रतिसाद मिला। नॉन इंस्टीटूशनल इन्वेस्टर्स निवेशकों के बीच सबसे अधिक रुचि प्राप्त हुई और इसे 182.72 गुना से अधिक अभिदान मिला। कंपनी ने इश्यू प्राइस को 42 रुपए प्रति शेयर निश्चित किया है। कंपनी के शेयर 13 जुलाई, 2023 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होंगे। कंपनी आईपीओ से प्राप्त आय का असुरक्षित और सुरक्षित ऋणों का पुनर्भुगतान और कंपनी की व्यवसायिक गतिविधियों के लिए सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए उपयोग करने की योजना बना रही है। दिसंबर 2022 तक, कंपनी की नेट वर्थ 20.30 करोड़, कुल संपत्ति 59.69 करोड़ रुपए रही। कंपनी की आईपीओ समिति ने 27 जून, 2023 को अपनी बैठक में बुक रनिंग लीड मैनेजरों के परामर्श से एंकर निवेशकों को प्रति शेयर 42 रुपये के ऑफर मूल्य पर 14.31 लाख इक्विटी शेयरों के आवंटन को अंतिम रूप दिया और 6.01 करोड़ जुटाए। कंपनी ने क्राफ्ट इमर्जिंग मार्केट फंड - एलीट कैपिटल फंड को 9.54 लाख इक्विटी शेयर और क्राफ्ट इमर्जिंग मार्केट फंड - सिटाडेल कैपिटल फंड को 4.77 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं।