
टोंक रोड. बच्चों के लिए झूले, पैदल वॉक के लिए रैंप, घूमने-फिरने के लिए हरी दूब। ये सब त्रिवेणी नगर स्थित नर्सरी उद्यान में हैं, जो अपनी ओर सभी को आकर्षित करते हैं। प्राकृतिक और शांतिपूर्ण माहौल के कारण उद्यान में स्थानीय लोगों के अलावा दूर दराज के लोग भी सुकून की तलाश में आते हैं। वैसे सुबह-शाम को यहां मेले जैसा माहौल रहता है। उद्यान में स्टूडेंट्स भी स्टडी के लिए आते हैं। पिकनिक स्पॉट के रूप में फेमस हो रहे इस उद्यान में नर्सरी पौधों का भी अच्छा कलेक्शन है।
फिल्मों जैसी लोकेशन है यहां.......
किसी विदेशी लोकेशन जैसे दिखाई देने वाले नर्सरी उद्यान का जिस तरह से स्ट्रक्चर बना हुआ है, वह काबिले तारीफ है। यहां बने शानदार प्लेटफॉर्म और हरियाली उद्यान की सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं। इसके कारण ही यहां हर कोई आना चाहता है।
साफ-सफाई का विशेष ध्यान ........
नर्सरी उद्यान में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है। कहीं भी गंदगी का नामोनिशान नहीं दिखता। इसके अलावा समय समय पर पेड़-पौधों के पानी का भी यहां बेहतर इंतजाम किया हुआ है। पर्याप्त मात्रा में डस्टबिन और जगह जगह स्वच्छता को प्रोत्साहित करने वाले स्लोगन साफ-सफाई में अपना योगदान दे रहे हैं।
सबके लिए कुछ-न-कुछ.....
सुबह-शाम बड़े-बुजुर्गों के अलावा महिलाएं अपनी दिनचर्या की शुरुआत उद्यान से करती हैं। इसके अलावा यूथ को भी यहां भागदौड़ करते देखा जा सकता है। बच्चों के लिए झूले बने होने से वे यहां मस्ती करते हैं।
बच्चों के लिए झूले, पैदल वॉक के लिए रैंप, घूमने-फिरने के लिए हरी दूब। ये सब त्रिवेणी नगर स्थित नर्सरी उद्यान में हैं, जो अपनी ओर सभी को आकर्षित करते हैं। प्राकृतिक और शांतिपूर्ण माहौल के कारण उद्यान में स्थानीय लोगों के अलावा दूर दराज के लोग भी सुकून की तलाश में आते हैं। वैसे सुबह-शाम को यहां मेले जैसा माहौल रहता है। उद्यान में स्टूडेंट्स भी स्टडी के लिए आते हैं। पिकनिक स्पॉट के रूप में फेमस हो रहे इस उद्यान में नर्सरी पौधों का भी अच्छा कलेक्शन है।
Published on:
10 Mar 2018 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
