28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में देर रात भीषण हादसा, जवाहर सर्कल पर पलटा ट्रोला, चालक केबिन दौड़ा ले गया, देखें वीडियो

जवाहर सर्कल : मैदा के कट्टों से भरा ट्रोला पलटा, चालक केबिन दौड़ा ले गया, ट्रोले के केबिन के साथ चालक को तलाश रही पुलिस

2 min read
Google source verification
a4.jpg

जयपुर। जवाहर सर्कल पर सोमवार रात 10 बजे मैदा के कट्टों से भरा ट्रोला पलट गया। जबकि ट्रोला का चालक वाला केबिन अलग हो गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रोला के केबिन को दौड़ा ले गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ट्रोला के नीचे किसी के दबे होने की आशंका पर क्रेन को बुलाकर उसे एक तरफ करवाने के प्रयास में जुटी थी। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों ने ट्रोले के नीचे किसी के दबे नहीं होने की आशंका जताई। पुलिस ट्रोला के केबिन को लेकर भागे चालक को तलाश रही है। ट्रोला पर लिखे नंबरों के आधार पर उसके मालिक की भी पहचान कर रही है। लोगों ने बताया कि जगतपुरा से टोंक रोड की तरफ तेज रफ्तार जा रहा था।

जवाहर सर्कल पहुंचने पर घूमाव में अनियंत्रित होकर ट्रोला पलट गया और उसमें रखे मैदा के कट्टे सड़क पर बिखर गए। हालांकि पुलिस ने मैदा के कट्टों को एक तरफ करवाकर रास्ता सुचारू किया। देर रात तक पुलिस क्रेन की मदद से ट्रोले को हटाने के प्रयास में जुटी थी।

मिनी बस की टक्कर से शिक्षिका की मौत

सीकर रोड पर ढेहर के बालाजी के पास मिनी बस की टक्कर से 46 वर्षीय शिक्षिका की मौत हो गई। जबकि रोड नंबर 12 पर ट्रेलर की टक्कर से 16 वर्षीय एक किशोर की जान चली गई। दुर्घटना थानाधिकारी (पश्चिम) रघुवीर सिंह ने बताया कि दोनों हादसे सोमवार सुबह हुए। पानीपेच स्थित नेहरू नगर निवासी मंजू शर्मा निजी स्कूल में शिक्षिका थी। पानीपेच से ढेहर के बालाजी तिराहे तक बस से पहुंची और यहां बस से उतरकर जा रही थी, तभी मिनी बस ने टक्कर मार दी। दूसरा हादसा विश्वकर्मा रोड नंबर 12 पर पर हुआ। अखेपुरा निवासी 16 वर्षीय सुनील सोमवार सुबह पिता के साथ दूध देने जा रहा था। बाइक बंद हो जाने पर वह पैदल सड़क पार कर रहा था, तभी ट्रेलर ने उसको टक्कर मार दी।