
ट्रक और टेलर में टक्कर, चालक घायल
विश्वकर्मा थाना इलाके में अजमेर दिल्ली हाइवे पर ट्रक और ट्रेलर में टक्कर हो गई। टक्कर लगने से ट्रेलर चालक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। टक्कर लगने से ट्रक और ट्रेलर क्षतिग्रस्त हो गए। जानकारी के मुताबिक अजमेर दिल्ली हाइवे पर पाउर से भरा एक ट्रेलर और ट्रक में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक ट्रेलर आपस में टकरा के रुक गए। जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में ट्रेलर चालक घायल हो गया। पुलिस ने उसे नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया जहां उसका उपचार किया गया। टक्कर लगने से सड़क पर पाउडर ही पाउडर बिखर गया। टक्कर लगने और पाउडर फैलने के बाद हाइवे पर दूर तक वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने क्रेन को बुलवाकर दोनों ट्रको को साइड में करवाया तब जाकर यातायात सुचारु रुप से चला। ट्रक से ट्रेलर को टक्कर कैसे लगी पुलिस इसकी जांच कर रही है।
Published on:
07 Oct 2019 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
