28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hit and Run: नए कानून में ऐसा क्या है जिसके विरोध में उतरे ड्राइवर, थम गए ट्रक व बसों के चक्के, पेट्रोल पंपों पर लगीं कतारें

Hit and Run के मामलों में केंद्र सरकार के कड़े नियमों के खिलाफ ट्रांसपोर्टर्स हड़ताल पर हैं। नए नियम में 10 साल कैद और जुर्माने की सजा का प्रावधान है। सरकार के इस नए नियम से ट्रक ड्राइवर गुस्से में हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Jan 02, 2024

Hit and Run: नए कानून में ऐसा क्या है जिसके विरोध में उतरे ड्राइवर, थम गए ट्रक व बसों के चक्के, पेट्रोल पंपों पर लगीं कतारें

Hit and Run: नए कानून में ऐसा क्या है जिसके विरोध में उतरे ड्राइवर, थम गए ट्रक व बसों के चक्के, पेट्रोल पंपों पर लगीं कतारें

जयपुर। प्रदेश में नए हिट एंड रन (Hit and Run) कानून का विरोध तेज हो गया है। ट्रक चालकों को समर्थन देने के लिए बस चालक भी हड़ताल पर (Strike) उतर गए हैं। ट्रकों में पड़ी खाद्य सामग्री एक जगह से दूसरी जगह नहीं पहुंच पा रही है। इस कारण आंच अब रसोई तक जा पहुंची है। वहीं ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल की वजह से लोगों को ईंधन की कमी का डर सताने लगा है जिसकी वजह से लोग अपनी गाड़ियों के टैंक फुल करा लेना चाहते हैं। इसी होड़ की वजह से राजधानी जयपुर के कई इलाकों में पेट्रोल पंपों पर भीड़ लगी। कई जगहों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई।

क्या है नया हिट एंड रन कानून
ट्रांसपोटर्स की मानें तो कोई एक्सीडेंट होता था, तो किसी की मौत होने पर आईपीसी की धारा 304 के तहत चालान पेश किया जाता था, जिसमें अधिकतम सजा दो साल की थी। अब नए कानून में 10 साल की सजा का प्रावधान है। साथ ही सात लाख रुपए तक का जुर्माना भी लगाया जाना है। ट्रांसपोटर्स का कहना है कि कोई भी जानकर हादसा नहीं करता है। कई बार देखा गया है कि दुर्घटना के बाद ड्राइवर की जान पर भी खतरा होता है। कई बार पब्लिक ड्राइवर को मारने-पीटने की कोशिश करती है। ऐसे में ड्राइवर की जान तक चली जाती है। यहीं कारण है कि प्रदेश में ट्रक और ट्रेलर एसोसिएशन के साथ प्राइवेट बस ऑपरेटर्स भी हड़ताल पर उतर आए हैं। एहतियात के तौर पर सोमवार को कई जिलों में रोडवेज बसों का संचालन बंद रहा है। आज भी कई जिलों में संचालन बंद है। आगरा, दिल्ली, सीकर और अजमेर हाइवे पर जाम और प्रदर्शन के चलते रोडवेज बसों का संचालन नहीं हुआ। सिंधी कैंप से ही 550 बसों का संचालन प्रभावित रहा। हालांकि शाम को बसों का संचालन शुरू किया गया।

मुहाना मंडी में नहीं हो रही माल की आपूर्ति
जयपुर की मुहाना मंडी (Muhana Mandi) के कारोबारियों का कहना है कि बाहरी राज्यों और जिलों से माल नहीं आ रहा है। सोमवार को भी दुकानें बंद रही। जयपुर के अलावा अलवर, अजमेर, भीलवाड़ा, जालोर, कोटा समेत प्रदेश भर के तमाम जिलों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है।
अजमेर में पुलिस पर पथराव, होटल में भी तोड़फोड़
नए नून को लेकर अजमेर में भी प्रदर्शन और विरोध जारी है। सोमवार रात अजमेर के बांनदवाड़ा इलाके में सिंगवाला चौराहे के नजदीक एक होटल में तोड़फोड़ करने की सूचना है। एक निजी वाहन को भी नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने हालात काबू करने की कोशिश की तो पुलिस पर भी पथराव करने की सूचना है। पुलिस ने भागकर जान बचाई। ट्रक चालकों पर तोड़फोड़ और पथराव करने का आरोप है।