
जयपुर/दौसा। थाना इलाका नहीं होने पर कार्रवाई नहीं करने वाली पुलिस ने इस बार दूसरे थाना क्षेत्र में जाकर उगाही कर डाली। अचरज यह रहा कि उसी समय वहां से एडिशनल एसपी गुजरे। एडिशनल एसपी ने रुपए देने वाले ट्रक चालक को पकड़ा और उसे उन पुलिसकर्मियों के पास ले आए जिन्होंने रुपए लिए थे। चालक ने तीनों पुलिसकर्मियों को पहचाना तो एडिशनल एसपी ने मौके पर ही तीनों को लाइन हाजिर कर दिया।
बाद में जब ट्रक चालक ने बताया कि तीन से चार थानों के पुलिसकर्मियों ने भी रुपए ऐंठे हैं तो आधी रात को ही चार थानों के पुलिसकर्मियों को एडिशनल एसपी ने जमकर लताड़ लगाई। फिलहाल मामले की जांच सर्किल अफसर को दी गई है।
महंगा पड़ा रुपए बचाना
दरअसल, मवेशी भरकर लालसोट से अलवर की ओर जा रहे एक ट्रक चालक ने बीती रात रास्ते में आने वाले दो टोल बचाने की फिराक में ट्रक को गांव में घुसा दिया। दोनों टोल पर करीब तीन सौ रुपए लगने थे। ट्रक चालक ने जैसे ही ट्रक को गांव के रास्ते में डाला तो दौसा क्रॉस करने तक कोतवाली, लालसोट, महिला थाना, सदर थाना, हाईवे पुलिस पैट्रोलिंग टीमों ने बारी-बारी से ट्रक चालक को रोका और वसूली कर डाली। सदर थाना पुलिस को तो उगाही कि इतनी जल्दी थी कि उसने कोतवाली थाना क्षेत्र में ही घुसकर वसूली कर डाली।
गश्त पर थे एडिशनल एसपी
सदर थाना पुलिस जब रुपए ले रही थी तो उसी दौरान एडिशनल एसपी प्रकाश चंद्र शर्मा वहां से गुजरे। वे रात्रि गश्त पर थे। ट्रक चालक को गलत दिशा में देखा तो उसे रोका और पूछताछ की। उसने बताया कि वह कुछ रुपए टोल बचाने के लिए गांव के रास्ते में घुसा था लेकिन कई पुलिसकर्मियों को उगाही देकर आ रहा है। सदर थाना पुलिस को कुछ मिनट पहले ही रुपए दिए हैं। एडिशनल एसपी प्रकाश चंद्र ने बीती रात ही सदर थाने के तीन सिपाही हरिसिंह, पुखराज और गोपीचंद को लाइन हाजिर कर दिया। बाद में ट्रक चालक ने बताया कि उसने कई अन्य थानों की पुलिस को भी रुपए दिए हैं तो देर रात ही कोतवाली, लालसोट, महिला थाने की पुलिस को एडिशनल एसपी ने सदर थाने में बुला लिया और सभी को जमकर लताड़ा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
एडिशनल एसपी ने बताया कि एसपी योगेश यादव को पिछले कुछ दिनों से वसूली करने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इस पर बीती रात से गश्त शुरू की गई और रात को ही वसूली का खेल सामने आया गया।
Published on:
16 Oct 2017 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
