6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Trump Tariff : ट्रंप टैरिफ का जयपुर पर बड़ा असर, सांगानेरी प्रिंट के ऑर्डर घटे, परेशान व्यापारियों ने निकाला नया रास्ता

Trump Tariff Impacts Jaipur : अमरीका के भारत पर आयात शुल्क (टैरिफ) बढ़ाने से जयपुर के सांगानेर रंगाई-छपाई व्यापारियों की चिंता बढ़ गई है। जानें नया रास्ता क्या ढूंढ़ा।

2 min read
Google source verification
Trump Tariff impacts Jaipur Sanganeri prints orders fall distressed traders find a new way

फाइल फोटो पत्रिका

Trump Tariff Impacts Jaipur : अमरीका के भारत पर आयात शुल्क (टैरिफ) बढ़ाने से सांगानेर रंगाई-छपाई व्यापारियों की चिंता बढ़ गई है। अमरीका में सांगानेरी प्रिंट के कपड़ों के ऑर्डर रद्द होने लगे हैं, जिसका असर रंगाई-छपाई इकाइयों के उत्पादन पर भी पड़ा है। ऑर्डर कम होने से काम 50 फीसदी तक घट गया है। हालांकि व्यापारियों ने स्थानीय मार्केट पर फोकस कर दिया है।
व्यापारियों के अनुसार, सांगानेरी प्रिंट के कपड़ों की विदेशों में काफी खपत है। यहां का रंगाई-छपाई उद्योग विदेशी बाजार पर निर्भर होता जा रहा है। अमरीका के अलावा जर्मनी, फ्रांस, जापान और यूके में भी इन कपड़ों की अच्छी मांग है, लेकिन अमरीकी टैरिफ बढ़ने से बाजार में अनिश्चितता बढ़ गई है, क्योंकि सबसे अधिक कपड़े की खपत अमरीका में होती है।

प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी

व्यापारियों ने स्थानीय मार्केट पर ध्यान केंद्रित कर दिया है और घरेलू बाजार में बिक्री बढ़ाने की तैयारी कर ली है। उनका कहना है कि घरेलू बाजार में खपत बढ़ने से बिक्री तो बनी रहेगी, लेकिन प्रतिस्पर्धा बढ़ने से कपड़ों के दाम कम होने की आशंका है।

बांग्लादेश और पाकिस्तान को लाभ

अमरीका में भारत के अलावा चीन, बांग्लादेश, पाकिस्तान व वियतनाम से कपड़ों का कारोबार होता है। बांग्लादेश व पाकिस्तान पर टैरिफ कम होने से वहां के व्यापारियों को इसका फायदा मिलेगा और उनकी कपड़ों की खपत बढ़ जाएगी। जानकारों के अनुसार भारत के कारोबारी बांग्लादेश के माध्यम से अमरीका में कपड़े भेजने की तैयारी कर रहे हैं।

सालाना एक हजार करोड़ का कारोबार

विदेशों में सांगानेरी प्रिंट के कपड़ों का सालाना एक हजार करोड़ का कारोबार होता है, जिसमें सबसे अधिक कारोबार अमरीका में होता है। वहां ऑर्डर रद्द होने लगे हैं, जिससे 50 फीसदी काम कम हो गया है। सरकार को मदद करनी चाहिए।
राजेंद्र जिंदगर, सचिव, सांगानेर कपड़ा रंगाई-छपाई एसोसिएशन

कुछ ऑर्डर रद्द, तो कुछ होल्ड पर

टेक्सटाइल्स का अमरीका में सालाना करीब 600 करोड़ का कारोबार हो रहा था, जो प्रभावित हो गया है। कुछ ऑर्डर रद्द हो गए हैं, तो कुछ को होल्ड पर रखा गया है।
रक्षित पोद्दार, अध्यक्ष, गारमेंट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान