15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विभाग की कार्यप्रणाली समझने का प्रयास

अधिकारियों से मिले नवनियुक्त आईएफएस

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Sep 13, 2021

विभाग की कार्यप्रणाली समझने का प्रयास

विभाग की कार्यप्रणाली समझने का प्रयास

जयपुर । भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) के नवनियुक्त अधिकारियों ने सोमवार को वन विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की। वन बल प्रमुख डॉ. दीप नारायण पाण्डेय ने बताया कि दिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी देहरादून में प्रशिक्षण ले रहे भारतीय वन सेवा के अधिकारियों का दल सोमवार को अरण्य भवन पहुंचा। इन नवनियुक्त अधिकारियों ने विभाग के अधिकारियों से मुलाकात करते हुए विभागीय कार्यप्रणाली समझने का प्रयास किया। इस अवसर पर डॉ. पाण्डेय ने नवनियुक्त अधिकारियों को वन, वन्य जीव और पर्यावरण संरक्षण के लिए श्रेष्ठतम कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (कार्य योजना एवं वन बंदोबस्त)राजीव कुमार गोयल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास) एसके जैन, चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन अरिंदम तोमर, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (मूल्यांकन एवं प्रबोधन)मुनीश कुमार गर्ग, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (आईटी)अजीत बनर्जी और प्रावैधिक सहायक अजय चित्तौड़ा सहित अन्य अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किए।