17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरे घर में औरतों की आर्मी : मानसी

टीवी एक्ट्रेस मानसी साल्वी आईं जयपुर, कहा-ख्वाब में नहीं सोचा था एक्टर बनना है

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Aryan Sharma

Sep 21, 2018

Jaipur

मेरे घर में औरतों की आर्मी : मानसी

जयपुर. टीवी अभिनेत्री मानसी साल्वी गुरुवार को एक फैशन एग्जीबिशन में शिरकत करने के लिए जयपुर आईं। 'आशीर्वाद', 'सारथी', 'विरासत', 'पवित्र रिश्ता', 'सपने सुहाने लड़कपन के',
'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा', 'वो अपना सा' जैसे सीरियल्स में अहम किरदार निभा चुकी मानसी ने बताया कि कॉरपोरेट बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने के कारण हमेशा मैनेजमेंट और नाइन टू फाइव जॉब कल्चर प्राथमिकता में होता था। ख्वाब में भी नहीं सोचा था कि बतौर एक्टर मुम्बई में पहचान बनानी है। बिजनेस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद इसी तरह की लाइफ में बिजी होना चाहती थी, लेकिन पिता के दोस्त ने किसी एड कंपनी से जोड़ दिया, जहां एक एड करने को मिल गया और वो हिट हो गया। यहीं से मेरी लाइफ टीवी की तरफ मुड़ गई।
मानसी ने कहा, 'मेरे घर में छोटी बेटी है, लेकिन कभी घर व टीवी कॅरियर में भागमभाग वाली स्थिति नहीं रही है। मेरे घर पर औरतों की आर्मी है, जो मेरे घर से निकलने से पहले कहती है कि आप निश्चिंत होकर काम पर जाइए, यहां की चिन्ता बिलकुल ना करें। वैसे मैं टीवी सीरियल वो ही करना पसंद करती हूं, जिसकी लोकेशन मेरे घर के पास होती है। अभी तक खुशकिस्मत भी रही हूं कि घर से ज्यादा दूर रहकर काम करने को नहीं मिला है।'

हर चीज का अपना समय होता है
बकौल मानसी, 'मैंने 14 साल भरतनाट्यम किया और 2 साल तक कुचीपुड़ी की तालीम ली है। इसके लिए मैंने बहुत शो भी किए हैं, लेकिन टीवी सीरियल्स के चलते डांस से दूर हो गई। अब डांस को बहुत मिस कर रही हूं, लेकिन मेरा मानना है कि हर चीज का अपना समय होता है और मेरे डांस का भी समय जल्द आएगा। इन दिनों शो 'पापा बाय चांस' कर रही हूं और यह शो मेरे लिए बिलकुल अलग है। यही नहीं, मौजूदा दौर में टीवी का सिनेरियो बिलकुल बदल गया। इस वजह से आप दूसरा प्रोजेक्ट नहीं कर पाते।'