15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीस सूत्री कार्यक्रम- जालौर और सिरोही में दो सांसद जिला प्रथम स्तरीय समितियों में सदस्य मनोनीत

राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर बीस सूत्री कार्यक्रम के आयोजन, क्रियान्वयन और समन्वयन के लिए गठित जिला प्रथम स्तरीय समितियों में लोकसभा सांसद देवजी पटेल और राज्य सभा सांसद नीरज डांगी को मनोनीत किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Feb 07, 2023

जयपुर। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर बीस सूत्री कार्यक्रम के आयोजन, क्रियान्वयन और समन्वयन के लिए गठित जिला प्रथम स्तरीय समितियों में लोकसभा सांसद देवजी पटेल और राज्य सभा सांसद नीरज डांगी को मनोनीत किया है।

आयोजना (बीस सूत्री कार्यक्रम) विभाग के संयुक्त शासन सचिव सुशील कुमार कुलहरी ने बताया कि लोक सभा सचिवालय की स्वीकृति पश्चात् पटेल को जालौर जिले तथा डांगी को सिरोही जिले की जिला प्रथम स्तरीय समितियों में सदस्य मनोनीत किया गया है। गौरतलब है कि देव जी पटेल दूसरी बार भाजपा से जालोर सिरोही लोकसभा क्षेत्र के सांसद है और डांगी कांग्रेस से राज्यसभा सांसद है। राजस्थान में हर जिले में एक बीस सूत्री कार्यक्रम के आयोजन, क्रियान्वयन और समन्वयन के लिए समिति बनी हुई है। इसमें कांग्रेस नेताओं को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाया हुआ है। इसी तरह राज्य स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम के आयोजन, क्रियान्वयन और समन्वयन समिति भी बनी हुई है। इसमें डॉ चन्द्रभान को जिम्मेदारी दी हुई है।