
वाणिज्यिक कर विभाग ने गत चार दिन में की गई कार्रवाइयों के बाद करीब पौने पन्द्रह लाख रुपए जुर्माना वसूला है। उपायुक्त (प्रशासन) हेमन्त कुमार जैन ने बताया कि गुरुवार को रामपुरा बस्ती स्थित एक मिठाई की दुकान पर सर्वे कर वहां कर चोरी पकड़ दुकान संचालक से बतौर चार लाख दो हजार रुपए जुर्माना वसूला।
इसी प्रकार दिल्ली से बीकानेर आ रही एक ट्रेवल्स बस में इलेक्ट्रोनिक उत्पाद, ऑटो मोबाइल्स तथा रेडिमेड के सामान को जब्त कर उसके 1.72 लाख, रेलवे के लगेज डिपार्टमेंट में सर्वे कर दिल्ली से बीकानेर लाए माल पर 70 हजार रुपए जुर्माना वसूला।
सहायक आयुक्त देव कुमार ने बताया कि रोड चैकिंग में लूणकरनसर क्षेत्र में कर चोरी की मूंगफली से भरे ट्रक को जब्त कर करीब 56 हजार रुपए व अहमदाबाद से बीकानेर आ रही एक बिनौला मशीन पर 77 हजार रुपए का जुर्माना वसूली गया।
उधर, सुजानगढ़ में सूत्रों की मदद से एक प्लाइवुड विक्रेता के यहां सर्वे कर 8 लाख चार हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
