21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्विटर लाएगा ग्लोबल, स्टेटमेंट जैसे फीचर

मिल सकते हैं चार नए ऑप्शन

2 min read
Google source verification
ट्विटर  लाएगा ग्लोबल, स्टेटमेंट जैसे फीचर

ट्विटर लाएगा ग्लोबल, स्टेटमेंट जैसे फीचर

जयपुर. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर भी अपने यूजर को बांधे रखने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। लिहाजा मिली जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में मिली जानकारी के अनुसार टिवट्र नया विकल्प देने की तैयारी कर रहा है। आने वाले दिनों में ट्विटर यूजर्स को चार विकल्प देने जा रहा है, जिसके माध्यम से वह अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बात की अनुमति दे सकेंगे कि कौन उनकी पोस्ट पर रिप्लाई कर सकेगा। पहला विकल्प 'ग्लोबलÓहोगा। यहां कोई भी आपकी पोस्ट पर रिप्लाई कर सकेगा। वहीं दूसरा ग्रुप विकल्प होगा। यहां आप रिप्लाई को सीमित कर सकते हैं उन लोगों में, जिन्हें आप फॉलो और मेंशन ग्रुप से करते हैं। टिवट्र की ओर से हाल ही इस संबंध में सूचना दी गई है कि वो आगामी दिनों में बदलाव करने जा रहा है। ट्विटर की प्रोडक्ट मैनेजर के डायरेक्टर सुजान एक्सई ने घोषणा करते हुए कहा कि तीसरा 'पैनलÓ का विकल्प है, जो केवल बातचीत में शामिल लोगों के लिए होगा। वहीं चौथे विकल्प के रूप में 'स्टेटमेंटÓ होगा। इस ऑप्शन के जरिए यूजर्स को बुली से बचने के लिए अपना अकाउंट प्राइवेट लेने की जरूरत नहीं होगी। एक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार ट्विटर फिलहाल इसे लेकर वर्क कर रहा है। कंपनी कोशिश कर रही है कि इसमें अन्य नए प्रयोगों को भी जोड़ा जाएं, ताकि फीचर में शानदार बनाया जा सकें। मिली जानकारी के अनुसार पहली तिमाही में कंपनी इस प्रयोग का कुछ हिस्सा पेश कर सकती है। यानी चारों ऑप्शन में से किसी एक ऑप्शन साल के अंत तक शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य भाग में वैश्विक स्तर पर यह सुविधा बाद में लॉन्च की जाएगी। ट्विटर एक विशिष्ट कन्वर्सेशन व्यू जोडऩे के लिए भी काम कर रहा है जो सभी कन्वर्सेशन (बाचचीत) को एक स्क्रीन पर रखेगा। इससे पहले खबर आई थी कि सोशल मीडिया और माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर में जल्द ही 'हाइड रिप्लाईÓ फीचर शामिल होने वाला है। इससे इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजर्स अपने ट्वीट पर होने वाली बातचीत की निगरानी और नियंत्रण कर सकेगा। ट्विटर के सीनियर प्रोडॉक्ट मैनेजर मिशेल यास्मीन हक ने एक ट्वीट कर ये जानकारी दी थी। मिशेल यास्मीन हक ने अपने ट्वीट में लिखा कि ट्विटर पर मनोरंजक बातचीत शुरू करने वाले लोग हमारे लिए महत्वपूर्ण हैंए और हम उन्हें उनके द्वारा शुरू की गई बातचीत को स्वस्थ बातचीत बनाए रखने के लिए सशक्त करना चाहते हैं। एक्सपट्र्स का कहना है कि ट्विटर का फोकस नए फीचर के जरिए मार्केट डवलप करना है। साथ ही लोगों की सुरक्षा से जुडे इश्यूज का ध्यान रखना भी है।