
पांच साल से फरार दो इनामी अभियुक्त गिरफ्तार
सांगानेर सदर थाना पुलिस ने पांच साल से फरार दो इनामी बदमाशों को पकड़ा है।
डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनजीत राजपूत और दाना गुर्जर उर्फ दिनेश महेन्द्रगढ़ हरियाणा के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि माह अक्टूबर 2018 में सांझापुरा उ.प्र निवासी अन्नत सिंह (28) पुत्र भूपेन्द्र सिंह ने अपने दोस्त पटेल कॉलोनी कोटपुतली निवासी अनिल कुमार शेखावत के साथ मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया आरोपियों ने खुद को बिजनेसमेन बताकर मीटिंग करने के लिए होटल क्राउन प्लाजा सीतापुरा टोंक रोड सांगानेर में बुलाया और बिजनेस की बात करने के बहाने होटल से अपनी कार में बिठा लिया। रास्ते में दोनों तरफ दो दो आदमी जबरदस्ती फाटक खोलकर अंदर बैठ गए और मारपीट करने लगे। आरोपियों ने पीड़ित की अंगूठियां मोबाइल और जेब से पैसे छीन लिए और सुनसान इलाके में ले जाकर हथोड़ा से हाथों पर मारपीट की और सामने दांत पर हथोडा से चोट मारकर टार्चर किया और डरा धमकाकर उनके एटीएम कार्डो से पैसे निकलवा लिए। बदमाशों ने पीड़ित का पासपोर्ट सैमसंग मोबाइल फोन, आई फोन, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सोने की एक केशियो की घड़ी, दो सोने की चेन, लाइसेंस, पेन कार्ड, लैपटॉप, 2 सोने की चेन, सोने की अंगूठी और 11 लाख रुपए ले गए।
इस तरह पकड़े आरोपी
आरोपी मनजीत सिंह हत्या के एक प्रकरण में कारागार नारनौल हरियाणा में निरूद्व था। जिसे प्रोडक्शन वारंट पर प्राप्त किया। तथा कांस्टेबल कोमल सिंह की सूचना पर फरार आरोपी दाना गुर्जर उर्फ दिनेश को नारनौल हरियाणा से दस्तयाब किया गया।
Published on:
23 Nov 2023 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
