
मंदिर में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
जयपुर। जवाहर सर्कल पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सुरेंद्र सैनी ने बताया गिरफ्तार आरोपित शाहिद (20) और महेंद्र (25) मनोहरपुरा कच्ची बस्ती, जगतपुरा के रहने वाले हैं। आरोपी गत दिनों मंदिर में सेंध लगा कर दानपात्र चुरा ले गए थे, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि आरोपी अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दे चुके है।
अंधेरे का फायदा उठाकर करते थे वारदात
पुलिस ने बताया कि आरोपी रात के दौरान मंदिर में जाकर अंधेरे का फायदा उठाकर सरियों से ताला तोड़कर चोरी करते है। चोरी करने के बाद आरोपी दानपात्र में रखे रुपयों को आपस में बांट लेते हैं। इस पूरे मामले में कांस्टेबल पुष्पेन्द्र सिंह और करण सिंह की विशेष भूमिका रही है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित नशेड़ी किस्म के युवक है, जो नशापूर्ति के लिए वारदात करते हैं।
Published on:
18 Jun 2023 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
