
जयपुर। झोटवाड़ा थाना पुलिस ( Jhotwara police ) ने आनंदपाल व लॉरेन्स ( Anand pal and Lawrence ) गिरोह के दो गुर्गों को प्रॉपर्टी कारोबारी के घर पर फायरिंग ( Firing) के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार दोपहर दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन के रिमांड पर सौंपा गया है।
डीसीपी (वेस्ट) विकास शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी उदयवीर सिंह उर्फ उदय सिंह उर्फ लक्की (30) कल्याणकुंज कॉलोनी झोटवाड़ा और नीरज जांगिड़ (27) अग्रसेन नगर, झोटवाड़ा का रहने वाला है। दोनों आरोपी कुख्यात बदमाश आनंदपाल व लॉरेन्स गिरोह के गुर्गे हैं। पुलिस ने गुरुवार रात दोनों बदमाशों को धर-दबोचा। इनके कब्जे से देसी कट्टा बरामद किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
मांग रहे थे रंगदारी
एसएचओ विक्रम सिंह ने बताया कि सीता विहार कॉलोनी में रहने वाले प्रॉपर्टी कारोबारी नरेन्द्र से दोनों आरोपी पिछले एक सप्ताह से 25 हजार रुपए प्रतिमाह रंगदारी देने के लिए दबाव बना रहे थे। प्रॉपर्टी कारोबारी नरेन्द्र को आरोपी उदयवीर सिंह स्कूल में साथ पढऩे के चलते पहले से जानता था। 15 जुलाई की शाम को दोनों ने मिलकर नरेन्द्र को अगले दिन 11 बजे तक रुपए देने की बात कही।
डराने के लिए किया फायर
निश्चित समय पर रकम नहीं मिलने पर करीब एक घंटे बाद दोनों आरोपी बाइक से नरेन्द्र के घर जा पहुंचे। घर की बेल बजाने पर बालकनी में आई मां से नरेन्द्र को बाहर भेजने को कहा। नरेन्द्र के सोए रहने की कहने पर नकाबपोश बदमाश ने गाली-गलौच शुरू दी और देसी कट्टा निकालकर हवाई फायर कर दिया। गोली चलाकर दहशत फैलाने के बाद बदमाश भाग गए।
गैंगस्टर आनंदपाल का था खास गुर्गा
आरोपी उदयवीर सिंह उर्फ लक्की गैंगस्टर आनंदपाल का खास गुर्गा रहा है, जो जयपुर में आनंदपाल के परिवार की देखभाल करता था। उसके खिलाफ छह अपराधिक मामले दर्ज हैं।
मई, 2015 में विद्याधर नगर के हिस्ट्रीशीटर हिम्मत सिंह की हत्या में भी उदयवीर की अहम भूमिका थी। अजमेर जेल में बंद रहने के दौरान वर्ष 2017 में जेल कर्मचारी से भी मारपीट की थी। बदमाश नीरज जांगिड़ के खिलाफ तीन अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
Published on:
19 Jul 2019 10:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
