
जाली तोड़कर चोरी करने वाली महिला सहित दो गिरफ्तार
जयपुर। कोटखावदा थाना पुलिस ने गुरुवार को सूने मकान में जाली तोडकर सामान चुराने वाली एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में दो बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया हैं।
डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रजनीश, बबली बाई लालसोट दौसा का रहने वाला हैं। 31 जनवरी को कोटखावदा निवासी हनुमान सिंह 31 जनवरी को चाचा के घर प्रोग्राम में गए हुए थे। इस बीच तीन लोग घर पर खिड़की की जाली तोड़कर स्टोर रुम से कबाड़े का सामान पंखा, जनरेटर सहित अन्य सामान चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी रजनीश और बबली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से चुराए गया सामान भी बरामद किया है। आरोपी मौज-मस्ती के लिए चोरी की वारदात करते है। आरोपी सूने मकानों की रैकी कर वारदात को अंजाम देते है और चुराए हुए माल को कबाड़ी को बेच देते हैं।
Published on:
01 Feb 2024 10:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
