31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Jaipur airport पर हुई कांग्रेस-भाजपा के दो दिग्गजों की मुलाकात, देखिए क्या हुआ..VIDEO

Jaipur airport पर हुई कांग्रेस-भाजपा के दो दिग्गजों की मुलाकात, देखिए क्या हुआ..VIDEO

Google source verification

Jaipur airport पर बुधवार शाम एक रोचक वाकया देखने को मिला। दरअसल बैंगलोर से AICC OBC advisory committee अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओबीसी एडवायजरी कमेटी की बैठक से हिस्सा लेकर गहलोत जयपुर एयरपोर्ट पर उतरे। बाहर आते ही उनका सामना मीडियाकर्मियों से हुआ।

गहलोत ने क्यों पूछा …कोई विशेष बात है क्या !

गहलोत ने मीडियाकर्मियों को देख पूछा कोई विशेष बात है क्या..तभी मीडियाकर्मियों ने गहलोत से सवाल पूछे जिनका जवाब देना शुरू ही किया…कि तभी भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल भी जयपुर एयरपोर्ट से बाहर निकले..मीडियाकर्मियों को देख रुके तभी उन्हें मीडियाकर्मियों से बात करते गहलोत नजर आए..गहलोत बोलते-बोलते रुके…पीछे देखा तो अग्रवाल आ रहे थे…

मैं राधा मोहन अग्रवाल…

गहलोत को देख अग्रवाल ने परिचय दिया..मैं राधा मोहन अग्रवाल… दोनों नेता अच्छे से मिले…हंसी ठहाके लगे और मीडियाकर्मियों की ओर इशारा कर गहलोत बोले..अच्छा ये आप के लिए थे..! इसलिए मैं हां नहीं कर रहा था…ये पत्रकार तो पलट कर बार बार देख रहे थे.. कि वो आ गए दिखते हैं..इसलिए मैने जल्दी खत्म कर दिया..गहलोत अग्रवाल से बोले देखिए.. कितना ध्यान रखता हूं मैं…ये कहते हुए गहलोत आगे बढ़ गए फिर अग्रवाल ने मीडियाकर्मियों के सवालों के जवाब दिए…इस पूरी मुलाकात का वीडियो यहां देख सकते हैं…