हिण्डोली
थाना क्षेत्र के चतरगंज नर्सरी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग - 52 पर शनिवार
रात सवा दस बजे हुई भीषण दुर्घटना में बूंदी के दो युवकों की मौके पर ही
मौत हो गई।
दोनों युवकों के शव कार को काटकर निकालने पड़े। पुलिस
और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बूंदी की ओर से कार सवार दो युवक जयपुर
की ओर जा रहे थे।
तभी कार चतरगंज नर्सरी के पास आगे चल रहे
पट्टियों से भरे ट्रक में घुस गई। कार में बैठे बूंदी निवासी राघव मंडोवरा
(23) व नारायण न्याती (22) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना
पर हाइवे पेट्रोलिंग और हिण्डोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कार बुरी तरह
क्षतिग्रस्त हो गई थी, ऐसे में कार को काटकर शव बाहर निकालने पड़े।
युवकों
की पहचान बूंदी से परिजनों के पहुंचने पर हो सकी। बाद में पुलिस ने मृतकों
के शव बूंदी के जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए हैं।
हैड कांस्टेबल शोराज मीणा ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया है। चालक मौके से फरार हो गया।