
pic
जयपुर
सात साल का रजत और आठ साल का उसका दोस्त सोमवार से स्कूल जाने वाले थे। लेकिन शुक्रवार सवेरे लापता हो गए। आज सवेरे दोनों मिले लेेकिन ऐसी हालत में कि माता पिता के आंसू नहीं सूख रहे हैं। दोनो बच्चों की लाशों को कलेजे से लगाए माता पिता रोए जा रहे हैं। दोनो बच्चों की लाशें करीब चौबीस घंटे के बाद नहर से बरामद की गई है। मामला गंगानगर जिले के घडसाना इलाके में स्थित 281 हेड गांव का है।
दरअसल घड़साना मंडी के पास स्थित 281 हेड नहर के पास दो बच्चे साइकिल चलाते हुए जा रहे थे और साइकिल अनियंत्रित होने से अचानक नहर में गिर गए। दोनों बच्चों की उम्र सात और आठ साल थी। ग्रामीणों ने बताया कि सात वर्षीय रजत अपने दोस्त विजेंद्र के साथ अपने गांव 281 हेड पर स्थित ढाणी से अपने पिता को खेत में चाय देने के लिए गया था। दोनों दोस्त चाय देकर साइकिल से नहर के किनारे बनी कच्ची सड़क से वापस अपने घर आ रहे थे कि अचानक साइकिल अनियंत्रित हो गई और दोनों बच्चे नहर में गिर गए।
शुक्रवार सवेरे से दोनो की तलाश की जा रही थी। कुछ घंटों के बाद साइकिल तो मिल गई थी लेकिन बच्चे नजर नहीं आ रहे थे। आज सवेरे दोनो बच्चों के शव नहर से बाहर निकाले गए। अब दोनो के शव परिवार को सौंप दिए गए हैं। सोमवार से स्कूल खुलने वाले थे और बच्चे स्कूल जाने की तैयारी में थे। लेकिन उससे पहले अब मौत उन्हें अपने साथ ले गई।
Published on:
24 Jun 2023 03:09 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
