15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीजे पर नाच रहे बच्चे पुलिस की गाड़ी का सायरन समझ दौड़े, दो बच्चे 70 फुट गहरे कुएं में गिरे

थाना क्षेत्र के गांव अंगरावली में मंगलवार देर रात को शादी समारोह के दौरान डीजे पर नाच रहे युवकों में उस भगदड़ मच गई, जब एक गाड़ी पुलिस जैसा सायरन बजाते हुए पहुंची। इस पर भागते हुए दो बालक सड़क के किनारे सूखे पड़े करीब 70 फुट गहरे कुएं में जा गिरे।

2 min read
Google source verification
Two children fell into a well in bharatpur

कामां (भरतपुर)। थाना क्षेत्र के गांव अंगरावली में मंगलवार देर रात को शादी समारोह के दौरान डीजे पर नाच रहे युवकों में उस भगदड़ मच गई, जब एक गाड़ी पुलिस जैसा सायरन बजाते हुए पहुंची। इस पर भागते हुए दो बालक सड़क के किनारे सूखे पड़े करीब 70 फुट गहरे कुएं में जा गिरे।

जानकारी होने पर ग्रामीणों की मदद से इन्हें कुएं में से निकाला और कामां सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां से दोनों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया। एक की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर किया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को गांव अंगरावली में मकसूद मेव के पुत्र की शादी में बिलंग रोड स्थित आमीन पुत्र सुभान मेव के कुआं के पास मुख्य सड़क पर ही कुछ युवक डीजे पर नाच रहे थे। इसी दौरान दो गाड़ी कामां की ओर से पुलिस का सायरन बजाते हुए पहुंची तो डीजे पर नाच रहे लोगों में भगदड़ मच गई। नाच रहे लोग पुलिस समझ कर भागे। इस बीच सड़क किनारे करीब 15 फुट दूरी मौजूद आमीन मेव के सूखे पड़े कुएं में गांव अंगरावली निवासी असरू मेव का 13 वर्षीय पुत्र समीर व कमर खा मेव का 12 वर्षीय पुत्र ताहिब कुएं में जा गिरे।

जानकारी होने पर तारा मेव के पुत्र ने शोर मचाया तो पास में ही अख्तर मेव जो कि अपने खेत पर सब्जी व फल की थड़ी लगाकर वहीं सो रहा था। अख्तर मेव ने ग्रामीणों को बुलाया और मशक्कत के बाद दोनों बालकों को लोगों ने कुएं में से बाहर निकाल लिया।

बाद में परिजन उन्हें कामां सीएचसी पर ले गए और भर्ती कराया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रैफर कर दिया। वहीं परिजन उन्हें भरतपुर के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां से ताहिब मेव की हालत खराब होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया।

इनका कहना है
सूचना पर पटवारी को मौके पर भेजा गया। पूरी जानकारी जुटाने के बाद ही पता चलेगा कि दो बच्चे कुएं में कुए में कैसे गिरे। ग्रामीणों ने बताया है कि एक गाड़ी में पुलिस के सायरन की आवाज सुनकर भगदड़ हो गई। जिससे हादसा हो गया।
- चतरूमल मीणा, तहसीलदार कामां


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग