
Rajasthan Free Electricity Scheme: सभी घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को सौ यूनिट बिजली फ्री और 200 यूनिट तक अतिरिक्त सभी चार्ज से छूट देने की घोषणा ने डिस्कॉम की चिंता बढ़ा दी है। प्रबंधन को आशंका है कि इससे एक ही घर में दो कनेक्शन लेने वालों की कतार लग जाएगी। इसे रोकने का फिलहाल पुख्ता मैकेनिज्म नहीं है। ऐसे में 'फ्री' बिजली का दुरुपयोग रोकने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। खासकर, दो सौ यूनिट तक खपत वाले उपभोक्ता पर नजर रहेगी। ऐसे उपभोक्ताओं की सैंपल रीडिंग चैक की जाएगी, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कहीं कम रीडिंग दर्शाकर तो फ्री बिजली नहीं दी जा रही। साथ ही एक ही घर में दूसरा कनेक्शन देने से पहले भौतिक जांच की जाएगी। जरूरत पड़ी तो आस-पास के लोगों से भी पूछा जाएगा।
अलग कनेक्शन के लिए यह देखा जाएगा
-भौतिक रूप से अलग रह रहे हों।
-एक ही घर में अलग कमरा, अलग रसोई होनी जरूरी।
-इलेक्ट्रिकल वायङ्क्षरग सिस्टम अलग होनी चाहिए।
-घर में अलग प्रवेश मार्ग हो।
-दो मंजिला घर है तो अलग-अलग मंजिल पर कनेक्शन संभव।
यह भी पढ़ें : RTE एडमिशन को लेकर शिक्षा विभाग की बड़ी पहल, अब अभिभावकों को नहीं होगी परेशानी
अब यों आएगा आपका बिजली बिल....
बिजली खपत——कुल बिल———सब्सिडी——-बिङ्क्षलग
75 यूनिट - 660 रुपए- 660 रुपए- शून्य
100 यूनिट - 832.50 रुपए- 832.50 रुपए- शून्य
130 यूनिट - 1059 रुपए- 864 रुपए- 195 रुपए
150 यूनिट - 1200 रुपए- 875 रुपए- 325 रुपए
200 यूनिट - 1640 रुपए- 947.50 रुपए- 692.50 रुपए
260 यूनिट- 2114 रुपए- 562.50 रुपए- 1551.50 रुपए
300 यूनिट- 2430 रुपए- 562.50 रुपए- 1867.50 रुपए
350 यूनिट- 2910 रुपए- 562.50 रुपए- 2347.50 रुपए
500 यूनिट- 4114 रुपए- 562.50 रुपए- 3577.50 रुपए
600 यूनिट- 5045 रुपए- 562.50 रुपए- 4482.50 रुपए
यह भी पढ़ें : सीएम गहलोत ने एक महिला से क्यों कहा कि मैं हूं आपका बेटा
समझें- कम बिजली खपत तो ज्यादा राहत
(1) 200 यूनिट तक : अब 348 रुपए से 427 रुपए ज्यादा छूट
पहले- उपभोक्ताओं को बिजली बिल में 312 से 520 रुपए तक सब्सिडी मिलती रही।
अब- नई घोषणा के तहत न्यूनतम 660 और अधिकत 947.50 रुपए तक सब्सिडी मिलेगी। यानि 348 रुपए से 427 रुपए तक ज्यादा छूट मिलेगी।
(2) 200 यूनिट से ज्यादा खपत : 107 से 188 रुपए तक बचत हो गई कम
पहले- उपभोक्ताओं को 550 से 750 रुपए तक सब्सिडी मिलती रही।
अब - ऐसे सभी को 562.50 रुपए की ही सब्सिडी मिलेगी। ऐसे में 107 से 188 रुपए तक की बचत कम हो गई।
मास्टर स्ट्रोक...सरकार पर अतिरिक्त भार नहीं
मुख्यमंत्री ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को नए कलेवर में जो राहत दी है, उसमें उपभोक्ता संख्या तो बढ़ गई लेकिन सरकार पर अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं पड़ेगा। पहले दिए जा रहे अनुदान के तहत 6600 से 6800 करोड़ रुपए वित्तीय भार की गणना की गई थी। नई घोषणा के बाद भी यह आंकड़ा लगभग इतना ही रहेगा। क्योंकि, दौ सौ यूनिट तक खपत वाले उपभोक्ताओं की अनुदान राशि बढ़ी है, लेकिन इससे ज्यादा बिजली खपत करने वाले 7 लाख उपभोक्ताओं की बचत कम हो गई।
Published on:
02 Jun 2023 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
