13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फौजी से रिश्वत लेते महिला समेत दो कांस्टेबल गिरफ्तार

  राजीनामा होने के बाद भी पीड़ित से मांग रहे थे पैसे

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

GAURAV JAIN

Sep 24, 2023

23092023jpr59.jpg

जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने फौजी से चार हजार रुपए की रिश्वत लेते जवाहर सर्कल थाने के कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल को रंगे हाथ पकड़ा हैं। भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि उसके खिलाफ थाने में दर्ज परिवाद में राजीनामा होने के बाद निस्तारण करने की एवज में कांस्टेबल वेदप्रकाश और महिला कांस्टेबल संगीता पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगकर परेशान कर रहे हैं। इस पर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलराम सिंह और पुलिस निरीक्षक रजनी मीणा ने कार्रवाई करते हुए महिला कांस्टेबल को तीन हजार रुपए और कांस्टेबल वेदप्रकाश को एक हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोच लिया।


यह था मामला

पीड़ित फौजी है। उसने कुछ समय पहले गांव में रहने वाले एक व्यक्ति को दस हजार रुपए दिए थे। फौजी ने जब अपने पैसे मांगे तो पैसे लेने वाले व्यक्ति ने उसे सेक्टर-13 स्थित पार्क में बुला लिया। जहां पैसों की बात को लेकर उनमें झगड़ा शुरू हो गया। इस पर पैसे लेने वाले व्यक्ति ने फौजी को हाथ पैर तोड़ने की धमकी दी। इस पर फौजी ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। एसीबी को फौजी ने बताया कि पहले तो पुलिसकर्मी उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रहे थे, यह कहकर टरका रहे थे गांव में रिपोर्ट दर्ज करवाओ। सेक्टर-13 में झगड़ा बताने पर वह किसी तरह मामला दर्ज करने को राजी हुए। आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए भी फौजी ने पांच सौ रुपए दिए। हालांकि पैसे लिए या नहीं इसकी एसीबी जांच कर रही है।


थाने से फोन गया तो दे दिए पैसे

एसीबी ने बताया कि थाने से फोन जाने के डर से दूसरे पक्ष ने फौजी से उधार लिए पैसे लौटा दिए। दोनों पुलिसकर्मियों ने फोन किया तो फौजी ने बताया कि उसे पैसे मिल गए हैं। इस पर पुलिसकर्मी चिल्लाने लगे हमारे पूछे बिना राजीनामा कैसे हो गया। अब आधे पैसे हमें दे दो। बाद में चार हजार रुपए में मामला तय हुआ। दस हजार रुपए में से चार हजार रुपए कांस्टेबल वेदप्रकाश और महिला कांस्टेबल संगीता को दे दिए। इसी दौरान एसीबी ने उन्हें ट्रैप कर लिया।