19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी में हुआ दो दिवसीय “मेकर्स कार्निवल” का समापन

जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय कार्निवल का गुरुवार को समापन हो गया।

2 min read
Google source verification
jjj.jpg

जयपुर। जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय कार्निवल का गुरुवार को समापन हो गया। कार्यक्रम के पहले सत्र में मुख्य अतिथि और वक्ता इंफोसिस के जनरल मैनेजर पीयूष महर्षि और क्लाउड एंड डेव ऑपरेशन विशेषज्ञ आनंद किरोई मौजूद रहे। इन्होंने अपने संबोधन में जेयू मेकरस्पेस की पहल और छात्रों की मेहनत और कार्यान्वयन को सराहा।

इस कार्निवल में आकर्षण का मुख्य केंद्र रहीं एग्जिबिशन जहां 10 इंस्टीट्यूट्स के 60 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स से स्टूडेंट्स रूबरू हुए। जेयू मेकरस्पेस की इस कार्निवल में छात्रों के लिए वर्कशॉप,सेशन और क्विज का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पहले विजेता थंडरबॉल्ट (पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग) - 50 हजार,दूसरे स्थान पर रहे फ्लोर क्लीनिंग रोबोट (एसकेआईटी) 30,000 रुपए और तीसरे स्थान पर वॉयस कंट्रोल्ड आर्म रोबोट (आर्या कॉलेज) रु. 20,000 रहे।

कार्यक्रम में धीमांत अग्रवाल (हेड डिजिटल स्ट्रेटेजीज, जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी) ने कहा कि मेकर्स कार्निवाल से छात्रों को तकनीकों के बारे में जानने में मदद मिली और साथ ही अन्वेषकों के लिए सीखने और अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक सुनहरा मौका रहा। जेयू के इनोवेशन सेल के हेड शेखर चंदेर ने बताया की मेकर्सस्पेस कार्निवाल की मदद से स्टूडेंट्स के विचारों को वास्तविकता में बदलने के साथ साथ नए उत्पादों को बनाने में भी मदद मिली।

9 साल की मनिष्का ने बनाया सुरक्षा बैंड
9 साल की मनिष्का दुबे ने सुरक्षा बैंड बनाया है, जो छोटे बच्चों के अपने परिजनों से बिछड़ जाने पर ब्लूटूथ सिग्नल के माध्यम से उन्हें एक नोटिफिकेशन देगा और बच्चे की लोकेशन साझा करेगा। मनिष्का ने बताया कि यह बैंड निसंदेह यह बच्चों की सुरक्षा और अपहरण के मामलों को कम करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

आईओटी वाटरिंग
चार सदस्यों की एक टीम ने एक ऐसा सिस्टम बनाया है जो पौधों को कभी भी और कहीं से भी पानी दिया जा सकता है। इस टीम में ऋषभ बत्रा,आयुष, हर्षिता और राशि भी रहे। इसे पूरा होने में लगभग 1 सप्ताह का समय लगा। उन्होंने सबसे पहले इस प्रोजेक्ट पर काम किया जिसके बाद उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और फिर उन्होंने इसे एक आवश्यक उत्पाद में बदल दिया। इसमें सॉइल मॉइस्चर सेंसर है जो रीडिंग को डिटेक्ट करता है और बार-बार रिमाइंडर देता है। मेकर्स कार्निवल ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में काफी मदद की।

ड्रोन रहे कार्निवल का मुख्य आकर्षण
प्रदर्शनी के दौरान "एयरोबोट" के सर्विलांस ड्रोन ने भी खूब सुर्खियां बटोरी यह अपने ड्रोन के माध्यम से कृषि,सार्वजनिक स्वास्थ्य और आपातकालीन स्थितियों में प्रभावी समाधान प्रदान करने की दिशा में काम करते हैं और लोगों को ड्रोन्स और इनके बहुउद्देशीय उपयोगो के बारे में जागरूक करते हैं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग