25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिवाइडर फांदकर आई लग्जरी कार ने दूसरी कार को मारी टक्कर, हादसे में 4 साल के मासूम समेत 2 की मौत

नेशनल हाईवे-52 पर मंगलवार दोपहर हुए दर्दनाक हादसे में 4 साल के मासूम समेत 2 की मौत हो गई व 4 जने घायल हो गए। पुलिस के अनुसार कार में सवार 2 पुरुष, 2 महिला व 4 वर्षीय मासूम टोंक की तरफ से जयपुर की ओर जा रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification
road accident in shivdaspura

हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन। फोटो पत्रिका

शिवदासपुरा (जयपुर)। नेशनल हाईवे-52 पर मंगलवार दोपहर हुए दर्दनाक हादसे में 4 साल के मासूम समेत 2 की मौत हो गई व 4 जने घायल हो गए। पुलिस के अनुसार कार में सवार 2 पुरुष, 2 महिला व 4 वर्षीय मासूम टोंक की तरफ से जयपुर की ओर जा रहे थे।

अचानक बीच रास्ते में हाईवे पर दादनपुरा गांव के पास जयपुर से आ रही तेज रफ्तार लग्जरी कार ने डिवाइडर फांदकर सामने से आ रही दूसरी कार से टकरा गई। इस घटना में कार में सवार जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र देव सैनी निवासी बड़नगर अजीतगढ़ व 4 वर्षीय बालक रोनी सैनी की मौत हो गई। जबकि मृतक जितेंद्र की पत्नी ज्योति व अनिल सैनी, अनीता गंभीर घायल हो गए। जिनको महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, 3 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत, देखने वालों की कांप गई रूह

वहीं लग्जरी कार चालक मुस्ताक खान पुत्र साबुद्दीन निवासी गंगापुरसिटी भी घायल हो गया। हादसे के बाद जितेंद्र को चाकसू उपजिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अन्य लोगों को गंभीर हालत में जयपुर ले जाया गया। वहीं मृतक जितेंद्र का शव चाकसू मोर्चरी में रखावाया गया, जबकि 4 वर्षीय बालक रोनी का जयपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।