
मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर हादसा, फोटो सोर्स- पत्रिका नेटवर्क
Road Accident in Jaipur: राजधानी जयपुर के पास मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे (NH-148) पर मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रतनपुरा गांव के पास स्थित गठवाड़ी मोड़ पर उस समय हुआ जब तेज रफ्तार कार ओवरटेक करने के प्रयास में सामने से आ रहे ट्रेलर से जा भिड़ी।
घटना के काफी समय बाद रायसर थाना पुलिस और हाईवे चेतक मौके पर पहुंचे, जिसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की लापरवाही और देर से पहुंचने पर नाराजगी जाहिर की।
जानकारी के मुताबिक मृतक कार सवार सभी श्रद्धालु खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही हाईवे पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसके परखच्चे उड़ गए और शव बुरी तरह क्षतविक्षत हो गए।
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। करीब आधे घंटे की कोशिश के बाद शवों और घायलों को बाहर निकाला गया। हादसे में घायल दो व्यक्तियों को तुरंत एंबुलेंस से निम्स अस्पताल भेजा गया।
रायसर थाना प्रभारी रघुवीर सिंह राठौड़ मौके पर पहुंच चुके हैं और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में ओवरटेक करने के दौरान नियंत्रण खोने की आशंका जताई जा रही है। मृतकों की शिनाख्त और उनके परिजनों को सूचना देने की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है और घायलों का इलाज जारी है।
Updated on:
27 May 2025 06:03 pm
Published on:
27 May 2025 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
