
दो अधिशासी अभियंता, एक सहायक अभियंता और दलाल रिश्वत लेते देते गिरफ्तार
जयपुर उदयपुर में राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लि. के दो अधिशासी अभियंता, एक सहायक अभियंता और दलाल ठेकेदार (प्राइवेट व्यक्ति) के माध्यम से रिश्वत लेते देते गिरफ्तार किया है। आरोपी पदोन्नति पर ट्रांसफर नहीं करने की एवज में घूस ले रहे थे।
भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी मुख्यालय को एक सूचना मिली थी कि जीनन जैन सहायक अभियंता राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लि. की पदोन्नति अधिशासी अभियंता के पद पर होने के बाद उसका ट्रांसफर उदयपुर से बाहर नहीं करने की एवज में कुंज बिहारी गुप्ता अधिशासी अभियंता प्रावधायी सहायक निदेशक ऑपरेशन कार्यालय राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लि. जयपुर द्वारा अपने दलाल ठेकेदार कलप्वन व्यास (प्राइवेट व्यक्ति) एवं विपिन कुमार चौहान सहायक अभियंता के माध्यम से लाखों रुपयों की रिश्वत राशि का लेनदेन होने की संभावना है।
इस तरह पकड़े गए आरोपी
सूत्र सूचना को मुख्यालय स्थित तकनीकी शाखा एवं गोपनीय सत्यापन के माध्यम से विकसित किया गया। विकसित सूत्र सूचना से प्राप्त आसूचनाओं के आधार पर मंगलवार को विशेष अनुसंधान इकाई जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत के नेतृत्व में एसीबी एसआीयू इकाई के पुलिस निरीक्षक रघुवीर शरण शर्मा और विभिन्न टीमों द्वारा जयपुर उदयपुर में एक साथ ट्रेप कार्रवाई करते हुए जयपुर में कुंज बिहारी गुप्ता पुत्र लड्डूराम गुप्ता राधा विहार श्योपुर रोड प्रताप नगर जयपुर हाल अधिशासी अभियंता, प्रावधायी सहायक निदेशक ऑपरेशन कार्यालय राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लि. जयपुर को उसके निवास पर दलाल ठेकेदार कलप्वन व्यास पुत्र नंदकिशोर सुभाष नगर भीलवाड़ा हाल ठेकेदार फर्म गीताजंलि इलेक्ट्रोनिक्स भीलवाड़ा (प्राइवेट व्यक्ति) के माध्यम से 1 लाख 25 हजार रुपए रिश्वत की राशि लेते देते गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में उदयपुर से विपिन कुमार चौहान सहायक अभियंता एवं जीनन जैन पुत्र नटवर लाल जैन शास्त्री नगर सेक्टर-14 गिरवा उदयपुर हाल पदोन्नत अधिशासी अभियंता आर आर वीपी एनएल को भी गिरफ्तार किया हैं। गौरतलब है कि दलाल ठेकेदार कलप्वन व्यास आरोपी जीनन जैन से 2 लाख रुपए रिश्वत के रुप में उदयपुर से लेकर आया था।
Published on:
07 Feb 2023 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
