19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंगानप में जून में भी दो समूह पानी

राज्य में जून में भी इंदिरा गांधी नहर परियोजना को चालू माह के अनुसार सिंचाई के लिए 9800 क्यूसेक पानी मिलेगा। 

2 min read
Google source verification

image

Bhola Nath Shukla

May 28, 2015

राज्य में जून में भी इंदिरा गांधी नहर परियोजना को चालू माह के अनुसार सिंचाई के लिए 9800 क्यूसेक पानी मिलेगा। बुधवार को भाखड़ा ब्यास प्रबंधन समिति की चंडीगढ़ में हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। बैठक में निर्णय के अनुसार जून में भी भाखड़ा सिंचाई प्रणाली को 1250 और गंगनहर को 2200 क्यूसेक पानी मिलेगा। बैठक में इंगानप सहित गंगनहर और भाखड़ा सिंचाई प्रणाली के पानी में कोई बदलाव नहीं किया गया। बैठक में राजस्थान की ओर से जल संसाधन विभाग उत्तर संभाग हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता बिरदीचंद शामिल हुए। मुख्य अभियंता बिरदीचंद ने बैठक के बाद बताया कि बीबीएमबी ने जून माह के लिए इंगानप, भाखड़ा और गंगनहर के पानी में कोई कटौती नहीं की है। तीनों में सिंचाई के लिए चालू माह के समान ही पानी मिलेगा। उन्होंने बताया कि बैठक में निर्णय के अनुसार जून में राज्य को रावी-ब्यास से 12500 क्यूसेक पानी मिलेगा। इसी प्रकार सतलुज से वाया पंजाब 1000 और वाया हरियाणा 700 क्यूसेक पानी मिलेगा। इसमें से इंदिरा गांधी नहर में 9800 क्यूसेक पानी चलाया जाएगा। इससे जून में भी किसानों को इंगानप में चार में से दो समूह पानी मिल सकेगा। आगामी माह में खारा और एसजीसी सिस्टम को इंदिरा गांधी नहर से 250 क्यूसेक पानी दिया जाएगा तथा सिद्धमुख व नोहर फीडर को वाया हरियाणा 700 क्यूसेक पानी मिलेगा। इंदिरा गांधी नहर में चालू माह में सिंचाई के लिए 9800 क्यूसेक पानी मिल रहा है।

बांधों में अच्छी आवक जारी
राज्य में इंदिरा गांधी नहर परियोजना तथा भाखड़ा व गंगनहर सिंचाई प्रणाली में पानी के स्त्रोत पोंग व भाखड़ा बांधों में पानी की अच्छी आवक हो रही है। यह राज्य की तीनोंं प्रणाली के किसानों के लिए सुखद संकेत है। चंडीगढ़ में बुधवार को बीबीएमबी की बैठक के बाद जल संसाधन विभाग उत्तर संभाग के मुख्य अभियंता बिरदीचंद ने यह बात कही। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मई मे भाखड़ा व पोंग बांधों में पानी की बहुत अच्छी आवक हो रही है। इससे भविष्य में इंदिरा गांधी नहर सहित भाखड़ा व गंगनहर प्रणाली को जरूरत के अनुसार पूरा पानी मिलने की उम्मीद है। मुख्य अभियंता के अनुसार वर्तमान में भाखड़ा बांध में अनुमान से अधिक करीब 30 हजार क्यूसेक पानी की रोज आवक हो रही है। इसी प्रकार पोंग बांध में भी लगभग पांच हजार क्यूसेक पानी की नियमित आवक का सिलसिला बना हुआ है। बांधों में पानी की आवक का सीजन अभी करीब एक माह और चलेगा। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को आवक की वर्तमान दर के हिसाब से बांधों में संग्रहण क्षमता के अनुसार पानी का भराव होने की उम्मीद है।