राज्य में जून में भी इंदिरा गांधी नहर परियोजना को चालू माह के अनुसार सिंचाई के लिए 9800 क्यूसेक पानी मिलेगा। बुधवार को भाखड़ा ब्यास प्रबंधन समिति की चंडीगढ़ में हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। बैठक में निर्णय के अनुसार जून में भी भाखड़ा सिंचाई प्रणाली को 1250 और गंगनहर को 2200 क्यूसेक पानी मिलेगा। बैठक में इंगानप सहित गंगनहर और भाखड़ा सिंचाई प्रणाली के पानी में कोई बदलाव नहीं किया गया। बैठक में राजस्थान की ओर से जल संसाधन विभाग उत्तर संभाग हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता बिरदीचंद शामिल हुए। मुख्य अभियंता बिरदीचंद ने बैठक के बाद बताया कि बीबीएमबी ने जून माह के लिए इंगानप, भाखड़ा और गंगनहर के पानी में कोई कटौती नहीं की है। तीनों में सिंचाई के लिए चालू माह के समान ही पानी मिलेगा। उन्होंने बताया कि बैठक में निर्णय के अनुसार जून में राज्य को रावी-ब्यास से 12500 क्यूसेक पानी मिलेगा। इसी प्रकार सतलुज से वाया पंजाब 1000 और वाया हरियाणा 700 क्यूसेक पानी मिलेगा। इसमें से इंदिरा गांधी नहर में 9800 क्यूसेक पानी चलाया जाएगा। इससे जून में भी किसानों को इंगानप में चार में से दो समूह पानी मिल सकेगा। आगामी माह में खारा और एसजीसी सिस्टम को इंदिरा गांधी नहर से 250 क्यूसेक पानी दिया जाएगा तथा सिद्धमुख व नोहर फीडर को वाया हरियाणा 700 क्यूसेक पानी मिलेगा। इंदिरा गांधी नहर में चालू माह में सिंचाई के लिए 9800 क्यूसेक पानी मिल रहा है।