
थाना में दो जनों से मारपीट होने का मामला दर्ज हुआ है। मारपीट में नसीब कौर उम्र 80 वर्ष व सूबा सिंह उम्र 82 वर्ष को चोटें आई। रिपोर्ट में बलदेव सिंह निवासी 50आर.बी. पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप है।
पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय पदमपुर में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने नसीब कौर को सिर में गहरी चोट आने के कारण और सूबा सिंह के कानों पर गहरी चोटें आने के कारण श्रीगंगानगर रैफर कर दिया।
गांव वालों के अनुसार इनकी पुरानी घरेलू रंजिश थी और बलदेव सिंह रिश्ते में सूबा सिंह का जंवाई लगता है। पुलिस ने सास-ससुर पर धारदार हथियार से प्राण घातक हमला करने के आरोपी बलदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मेडिकल रिपोर्ट और घायलों के बयान के बाद कार्यवाही होगी।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
