20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक चोरी करने वाले दो बाल अपचारी निरूद्ध

महेश नगर थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दो बालअपचारियों को निरूद्ध किया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Mar 09, 2023

बाइक चोरी करने वाले दो बाल अपचारी निरूद्ध

बाइक चोरी करने वाले दो बाल अपचारी निरूद्ध

महेश नगर थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दो बालअपचारियों को निरूद्ध किया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।
डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि इस संबंध में 19 फरवरी को परिवादी सूर्य नगर महेश नगर निवासी दिनेश कुमार ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि उसके घर के सामने खड़ी उसकी बाइक 17 परवरी को दो लड़के चुरा ले गए। यह पूरा घटनाक्रम 11.50 बजे से 12.00 बजे के बीच हुआ जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद चोरी, नकबजनी की वारदातों पर लगाम लगाने और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को पकड़ने के लिए एडिशनल डीसीपी भरतलाल मीणा, एसीपी भोपाल सिंह भाटी और थानाधिकारी सरोज धायल के नेतृत्व में टीम का गठन किया।

यह भी पढ़ेः हिस्ट्रीशीटर विनोद पथैना सहित चार बदमाशों को ला रही पुलिस के हथियार छीने, जबावी फायरिंग में पुलिस ने चार बदमाशों के मारी गोली

दो बालअपचारियों को पकड़ा
पुलिस टीम ने आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए सीसीटीवी फुटेज का सूक्ष्मता से विश्लेषण किया। टीम के सदस्य ने पुलिस दक्षता का प्रयोग करते हुए गश्त करते चोरी करने वाले विधि से संघर्षरत बालअपचारियों को करतारपुरा नाले के पास दस्तयाब कर लिया। दोनों बालअपचारियों को निरूद्ध कर बाल सम्प्रेषण गृह जयपुर में दाखिल करवाया गया। बाल अपचारियों के खिलाफ पूर्व में भी थाना शिप्रापथ, थाना सांगानेर और जयपुर पूर्व में चोरी और नकबजनी के पांच प्रकरण दर्ज हैं।