21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खनन के दौरान मलबा गिरने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत, 3 घंटे में निकाले शव

कानोता। ग्राम पंचायत घाटा की पहाड़ी में खनन के दौरान मलबा गिरने से शुक्रवार सुबह दो मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिले।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Jyoti Kumar

Oct 07, 2023

mining_1.jpg

लम्बे इंतराज के बाद राजस्थान में शुरू हुई खनन ब्लॉक की नीलामी

जयपुर। कानोता। ग्राम पंचायत घाटा की पहाड़ी में खनन के दौरान मलबा गिरने से शुक्रवार सुबह दो मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिले।


कानोता पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह खनन के दौरान मजदूर ट्रैक्टर-ट्रॉली में पत्थर भर रहे थे। अचानक करीब 200 फीट ऊपर से मलबा गिरने से मानोता निवासी राकेश मीना (35) व घाटी निवासी रामकरण मीना (38) की दबने से मौत हो गई।


सूचना पर कानोता, बस्सी थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। दो एलएनटी व चार जेसीबी से पत्थर व मलबा हटाने में करीब तीन घंटे लगे।

हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने मृतकों के परिजन को 50-50 लाख रुपए मुआवजा व सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की। वहीं खान चलाने वाले खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।



ग्रामीनों की मांग

ग्रामीनों ने मृतकों के परिजन को 50-50 लाख रुपए मुआवजा व सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की। साथ ही खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है।