
बुजुर्ग चरवाहे की हत्या करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
हरमाड़ा थाना पुलिस ने भेड़ चराने वाले बुजुर्ग चरवाहे की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस इस मामले में फरार चल रहे दो अन्य बदमाशों की तलाश में जुट गई हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि बदमाशों ने सोने की मुर्कियों के लिए हत्या की थी।
डीसीपी (पश्चिम) प्रदीप मोहन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दीपक वर्मा (20) पुत्र सुलतान सिंह जयरामपुरा हरमाड़ा और दिनेश कुमार शर्मा (22) पुत्र डी.के राजावास हरमाड़ा का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में गदलियो की ढाणी जयरामपुरा निवासी मुकेश कुमार ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया था कि उसके पिताजी मालीराम गुर्जर रोज की तरह घर से भेड़ चराने के लिए निकले थे। साढ़े तीन बजे उनके छोटे भाई गिर्राज ने बताया कि पिताजी की हत्या कर कानों से सोने की मूर्कियां ले गए हैं। मामला दर्ज करने के बाद एडिशनल डीसीपी रामसिंह, एसीपी चौमू राजेन्द्र सिंह निर्वाण और थानाप्रभारी चेनराम बेडा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए दीपक और दिनेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस मामले में फरार दादर बावड़ी हरमाड़ा निवासी अजय और ईश्वरी सिंह पुरा सनसिटी के पास निवासी सिद्धार्थ वर्मा उर्फ विक्की की तलाश कर रही हैं।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम-
पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह अपने शौक पूरे करने के लिए मृतक के कानों में पहनी हुई सोने की मूर्कियों को लूटने के इरादे से मृतक मालीराम गुर्जर पर हमला किया। लेकिन मृतक ने संघर्ष किया तो उस पर गुत्थीनुमा धारदार हथियारे से हमला कर गला काट दिया और कानों में पहनी हुई सोने की मुर्कियां ले गए।
Published on:
10 Aug 2021 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
