15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किराए पर ली गई गाड़ी को लूटकर ले जाने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

राधास्वामी बाग के पास हुई वारदात

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jan 12, 2022

किराए पर ली गई गाड़ी को लूटकर ले जाने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

किराए पर ली गई गाड़ी को लूटकर ले जाने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

चौमू थाना पुलिस ने किराए पर ली गई गाड़ी को लूटकर ले जाने की वारदात करने वाले दो बदमाशों को महज २४ घंटे में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी हुई बोलेरो बरामद की हैं।
डीसीपी (पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजेश (30) पुत्र शिवप्रसाद दादिया सीकर और सुनील सांसी (29) पुत्र पप्पूराम दादिया सीकर का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में परिवादी दादिया सीकर निवासी विद्याधर ने 11 जनवरी को थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि उसके जानकार गोठडा भूकरान निवासी जगन सिंह ने 10 जनवरी को फोन करके कहा कि उसके पड़ोसी राजू उर्फ राजेश भूकर के रिश्तेदार को जयपुर से लेकर आने के लिए गाड़ी चाहिए। इस पर वह राजू और जगन तीनों गाड़ी से रात दस बजे नीदड़ रोड पहुंचे। जहां से राजू के जानकार का साथ लेकर रवाना होकर एनएच 52 पर चौमू के पास राधास्वामी बाग बराला अस्पताल के पास पहुंचे जहां कुछ देर के लिए गाड़ी रोकी। तो राजू का जानकार चालक की सीट पर बैठ गया मना करने पर मारपीट कर दी और गाड़ी छीनकर भाग गया। थोड़ देर बाद जगन को उसके पास जगन आया जिसने बताया कि मैने तेरे को साथ लेने की कह तो मेरे साथ भी मारपीट कर मेरा मोबाइल छीनकर मुझे भी गाड़ी से पटककर गाड़ी लेकर भाग गए। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए राजेश और सुनील सांसी को गिरफ्तार कर लिया।

इस तरह करते है वारदात-
पुलिस ने बताया कि राजेश उर्फ राजू जाट ने साजिश से अपने परिचित जगन सिंह को फोन कर कहा कि मुझे मेरे रिश्तेदार को जयपुर से ड्रोप करके लाना है, कोई गाड़ी बुक करवा दो तो जगन सिंह ने अपने परिचित विद्याधर शर्मा की गाड़ी को किराए पर करवा दिया। फिर राजेश और जगन सिंह और विद्याधर शर्मा तीनों गाड़ी बोलेरो से जयपुर आ गया। राजेश जाट ने नींदड़ से अपने साथ सुनील सांसी को बैठाकर सीकर की तरफ रवाना हुए और रास्ते में एनएच५२ पर रात करीब ११ बजे चालक विद्याधर शर्मा के साथ मारपीट कर गाड़ी से नीचे उतार दिया और गाड़ी को लेकर सीकर की तरफ भाग गए। जब जगन ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर मोबाइल छीन लिया। आरोपी सुनील सांसी के खिलाफ कोतवाली सीकर में धोखाधड़ी से जमीन बेचने संबंधी प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी सुनील सींसी सीकर कोतवाली में दर्ज प्रकरण के गहाव के घर में रात के समय हमला करने के लिए घुसा था, जिसमें वह न्यायालय से अग्रिम जमानत पर हैं। तथा आरोपी राजू पहले से डकैती के प्रकरण में चालानशुदा हैं।