
मोबाइल छीनने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
सोडाला थाना पुलिस ने मोबाइल छीनने वाले दो बदमाशों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल फोन और वारदात के समय काम में ली गई बाइक बरामद कर ली हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटा रही हैं।
डीसीपी (दक्षिण) हरेन्द्र महावर ने बताया कि जयपुर शहर में मोबाइल छीनने की वारदातों को देखते हुए उन पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। इसके साथ मोबाइल छीनने की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश करने के निर्देश दिए थे। इस पर एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार, एसीपी भोपाल सिंह भाटी और थानाप्रभारी सतपाल सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज, पुराने चालानशुदा आरोपी और तकनीकी आधार पर दो जनों को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कठपुतली कॉलोनी ज्योति नगर निवासी विशाल उर्फ भज्जी (30) पुत्र रतन और सपोटरा करौली हाल कठपुतली कॉलोनी कच्ची बस्ती ज्योति नगर निवासी राहुल उर्फ मोटा (20) पुत्र रामेश्वर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल और वारदात के समय काम में ली गई बाइक बरामद कर ली। पुलिस पड़ताल में सामने आया कि आरोपी विशाल उर्फ भज्जी पूर्व में चालानशुदा अपराधी हैं। राहुल उर्फ मोटा का आपराधिक रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा हैं।
Published on:
06 Sept 2021 11:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
