झोटवाड़ा थाना पुलिस ने बाइक पर चलती महिला के साथ मारपीट कर पैसे छीनने के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही हैं।
थानाप्रभारी घनश्याम सिंह राठौड़ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शहजाद उर्फ टूटी और नौशाद उर्फ गूंगा मदीना कॉलोनी झोटवाड़ा का रहने वाला हैं। इस संबंध में परिवादिया ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिमें बताया कि वह अपने पति के साथ बाइक पर ननद के घर मदीना कॉलोनी जा रही थी। इसी दौरान दो बदमाशों ने उसकी बाइक रोककर छेड़छाड़ शुरू कर दी। पति के साथ मारपीट करने लग गए और मोबाइल छीनकर भाग गए। जाते समय कह गए कि हमारे बारे में पूछ लेना कि हम कौन है। इस पर उनके पति ने उनके भाई जाकिर को फोन कर बुलाया। उनके साथ गूंगा और टूटी आए। इस पर उन्होंने दोनों से मोबाइल मांगा तो जाकिर शाहरूख रिजवान के साथ मारपीट करने लग गए और जाकिर का सिर फोड़ दिया और जेब से रुपए निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी शहजाद उर्फ टूटी और नौशादी उर्फ गूंगा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं।