
ई-रिक्शा चुराने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, दो ई-रिक्शा बरामद, बैट्री भी पकड़ी
ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने ई-रिक्शा चुराने वाले दो बदमाशों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके पास से चुराए हुए दो ई-रिक्शा और आठ ई-रिक्शा बैट्री बरामद की है।
डीसीपी (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि इस संबंध में परिवादी पवन राय ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि वह अपने रिक्शे में सिंधी कैंप से सवारी बैठा कर कर्बला आया था। जहां उसने सवारी उतार कर रिक्शा खड़ा कर दिया और चाय पीने चला गया। कुछ देर बाद चाय पीकर वापस आया तो उसका ई-रिक्शा चोरी हो चुका था। आस-पास तलाश करने पर जब ई-रिक्शा नहीं मिला तो वह थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया।
चोरी की ई-रिक्शा बरामद
पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद एडिशनल डीसीपी सुमन चौधरी, एसीपी चन्द्र सिंह और थानाधिकारी राजवीर सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने पड़ताल करने के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शाकीर सैय्यद कॉलोनी बास बदनपुरा गलता गेट और कयामुद्दीन बांस की पुलिया मौलाना हलवाई गलता गेट का रहने वाला हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो ई-रिक्शा और आठ ई-रिक्शा की बैट्री बरामद की है। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने कई थाना इलाकों में वारदात करना बताया है जिसके संबंध में पुलिस पूछताछ में जुटी है।
नशे के लिए चुराते थे वाहन
पुलिस ने बताया कि आरोपी नशा करने के आदि है और मौका पाकर बाजारों में रोड पर खड़े ई-रिक्शा चोरी करके उन ई-रिक्शा को औने पौने दामों में बेचकर नशे का शौक करते हैं।
Published on:
28 Mar 2023 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
