
लूट के मामले में दो साल से फरार चल रहे दो बदमाश गिरफ्तार
लूट के मामले में दो साल से फरार चल रहे दो बदमाश गिरफ्तार
- मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई
जयपुर @ पत्रिका
मुरलीपुरा थाना पुलिस ने लूट के मामले में दो साल से फरार चल रहे दो बदमाशों को पकड़ा हैं। डीसीपी (पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि अपराध गोष्ठी में सभी थानाधिकारियों को अपराध में लिप्त बदमाशों को पकड़ने के निर्देश दिए थे। बदमाशों को पकड़ने के लिए एडिशनल डीसीपी रामसिंह, एसीपी प्रमोद स्वामी और थानाप्रभारी देवेन्द्र जाखड़ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने मखबिर की सूचना पर दो साल से फरार चल रहे आरोपी इन्द्रा कॉलोनी, रैगरो का मोहल्ला हिंगोनिया जोबनेर निवासी रोहित उर्फ राजवीर और ताराचंद उर्फ मकूर को गिरफ्तार किया हैं।
इस तरह की थी वारदात-
पुलिस ने बताया कि 21 फरवरी 2019 को महेन्द्रगढ़ हरियाणा निवासी महेन्द्र सिंह ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि 20 फरवरी को वह शाम को 9 बजे गाड़ी का किराया लेकर राज ट्रांसपोर्ट से निकला ही था कि चार आदमी पीछे से आए और उसका मुंह दबाया। आरोपी चाकू दिखाकर उसका मोबाइल, एटीएम और 13 हजार रुपए लेकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी रोहित और ताराचंद को गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
19 Sept 2021 10:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
