
दो मोबाइल चोर गिरफ्तार
सोडाला थाना पुलिस ने मोबाइल छीनने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चार मोबाइल भी बरामद किए है। पुलिस ने इस मामले में एक बालअपचारी को भी पकड़ा है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मोबाइल छीनने के बाद वह किसे बेचते थे। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अब तक उन्होंने कितनी वारदातों को अंजाम दिया हैं। थानाप्रभारी राजेश सोनी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी फरमान उर्फ बाबू नारायणपुरी थाना सदर का रहनेक वाला है, जबकि सोलेह कुरैशी अछनेरा आगरा (उ.प्र) हाल राजीव नगर कच्ची का बस्ती का रहने वाला है। पुलिस ने इस मामले में एक बालअपचारी को भी पकड़ा है। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि आरोपियों ने विधायकपुरी क्षेत्र स्थित अजमेर पुलिया के नीचे 18 सितंबर को रात को अंधेरा होने के बाद मोबाइल छीनने की वारदात कबूली है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटे गए मोबाइल बरामद किया। इसके साथ ही वारदात के समय काम में ली गई बाइक भी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि मोबाइल लूटने के बाद वह उसे सस्ते दामों में बेच देते थे। पुलिस अब लूट का माल खरीदने वाले लोगों को भी तलाश रही है।
Published on:
21 Sept 2019 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
