
प्रतीकात्मक तस्वीर
Old Budget Speech Case in Rajasthan budget 2023 : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के तीसरे कार्यकाल का आखिरी बजट भाषण ( Budget Speech) आखिरकार खत्म हो गया। करीब तीन घंटे 20 मिनट के भाषण में मुख्यमंत्री महिलाओं, किसानों और युवाओं पर मेहरबान दिखाई दिए। इसके साथ चिकित्सा, शिक्षा, विज्ञान और तकनीकी जैसे विषयों पर भी खूब धनवर्षा की।
हालांकि इस भाषण की समाप्ति के साथ बजट भाषण में पुराने बजट के कागजात रखने वाले अधिकारी और कर्मचारी की जांच शुरू हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसमें दो अधिकारियों पर गाज गिराने की तैयारी तय मानी जा रही है। इसमें से एक अधिकारी बजट भाषण से सीधे जुड़े हुए माने जा रहे हैं। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर यह भयानक गलती हुई तो हुई कैसे? आपको बता दें कि विधानसभा के प्रोटोकाल के मुताबिक उस अटैची में बजट कागजात के अलावा कुछ भी नहीं जा सकता है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान की विधानसभा में करीब आठ मिनट तक पुराना बजट भाषण पढ़ते रहे लेकिन किसी को भनक तक न लगी। इसके बाद ठीक उनके पीछे बैठकर बजट भाषण सुन रहे मुख्य सचेतक महेश जोशी ने उन्हें टोका तब जाकर वह रूके लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और पहली बार पुराना भाषण पढ़ने का रिकार्ड भी दर्ज हो चुका था। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सदन में माफी भी मांगनी पड़ी।
ये हैं बजट के पंच प्रधान...
Published on:
10 Feb 2023 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
